/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/01/prank-video-viral-97.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कोई नहीं जानता कि कब क्या देखने को मिल जाए. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, आज हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता है. वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं लेकिन कई बार वायरल होने के चक्कर में फंस भी जाते हैं. जैसे इस वीडियो में बेचारा युवक फंस जाता है. युवक के साथ जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रैंक हो गया है रॉन्ग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हाथ में माउथ हॉर्न लेकर एक शख्स के पीछे जा रहा है. युवक प्रैंक वीडियो बना रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कान के पीछे जाकर हॉर्न बजाने वाला है. जैसे ही युवक बजा को बजाता है तो वह पीछे से जा रहा आदमी देख लेता है और आगबबूला हो जाता है. बाजा बजाने वाले युवक को नहीं पता कि क्या सच में उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुस्से में शख्स आता है और उसे थप्पड़ मार देता है. युवक को भविष्य में ऐसी गलती न करने के लिए समझाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह से युवक मारता है उससे साफ है कि उसे काफी चोट लगी होगी.
ये भी पढ़ें- मेरी कार का दरवाज़ा खोल रहे हैं...मुझे मदद की जरूरत, बेंगलुरु सामने आया खौफनाक वीडियो
युवक हुआ ट्रोल
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. एक्स यूजर्स वीडियो पर रिप्लाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई प्रैंक वीडियो बनाने वालों के लिए एक सबक है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे और भी प्रैंक वीडियो बनाने चाहिए, भाई ने कमाल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि ये बिल्कुल सही किया गया है. कौन जानता है कि आदमी किस मूड में है और अगर आप कान से बजा रहे हैं तो ये शर्म की बात है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी पहल से समाज में एक संदेश जाएगा. वीडियो पर कई यूजर्स ने युवक को ट्रोल करने की कोशिश की है.
YouTuber pranks the wrong one and finds out pic.twitter.com/ILwVAIOIWZ
— More Crazy Clips (@MoreCrazyClips) March 31, 2024
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us