New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/02/siddharth-shukla22-80.jpeg)
siddharth shukla( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
siddharth shukla( Photo Credit : News Nation)
बिग बॅास फेम व टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) ने आज मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक आज हार्ट फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया. निधन की खबर सुनते ही जहां एक और बॅालीवुड शोक में डूब गया. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार एक्टीव रहने वाले लोगों को भी गहरा सदमा पहुंचा है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला अपने फैंस को संदेश देते दिख रहे हैं. फैंस सिद्धार्थ शुक्ला के इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॅार्म पर शेयर कर रहे हैं. यूजर्स वीडियो देखकर इमोेशनल प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है सिद्धार्थ शुक्ला तुम जैसा कोई नहीं.. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.
दरअसल, ट्विटर पर @YoutuberMrBug नाम के अकाउंट से सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें वे मिस्टर बग नाम के एक फैन को विश करते दिख रहे हैं. सिद्धार्थ यूट्यूबर मिस्टर बग से कह रहे हैं- माफी चाहता हूं कि तुमसे मुलाकात नहीं कर पाया. मुझे तुम्हारी बहन के बारे में पता चला. उम्मीद करता हूं की वह जल्द ठीक हो जाएगी. इसी दौरान सिद्धार्थ कहते हैं- लंबी है जिंदगी, फिर मिलेंगे फिर से….वीडियो देखकर यूजर्स की आंखे नम हो रही है. कई लोगों ने तो रोते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
It is difficult to describe just how much your gesture of support in our time of need means to me. To have a reminder from the people that care for us that we are not alone in our grief is immeasurable. Thank you for reaching out and sharing your condolences.@sidharth_shukla pic.twitter.com/dTejlYt5tz
— 🐛 Mr. Bug 🐛 (@YoutuberMrBug) December 25, 2020
मिस्टर बग ने वीडियो शेयर करने के साथ ही यह भी लिखा है कि सिद्धार्थ उनकी जिंदगी में हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे. सिद्धार्थ शुक्ला अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते थे. बिग बॉस फेम शहनाज गिल से उनके अफेयर की चर्चाएं चलती रहती थीं. हाल ही में उन्होंने शहनाज के साथ एक शूट भी किया था. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री शानदार थी. अब फैन्स को उनकी एक्टिंग की याद आ रही है. कई लोगों ने यहां तक लिखा है कि तेरे जैसा कलाकार अर्से में पैदा होता है.
HIGHLIGHTS