/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/26/shooetr-75.jpg)
जल्द पार्टी बनाएंगी शूटर दादी( Photo Credit : फोटो- ट्विटर)
शूटर दादी के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रा तोमर जल्द ही अपनी पार्टी बनाने वाली है और इसका खुलासा उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए किया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बता दिया है कि वो अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसे बनाएंगी. दरअसल शूटर दादी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी पार्टी बनाएंगी और वीडियो में दिख रहीं महिला उनकी पार्टी की अध्यक्ष होंगी. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है.
पार्टी बनाऊँगी अपनी अध्यक्ष यो रहवेगी pic.twitter.com/TjEyQM3xMi
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) May 25, 2020
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मशहूर दादी ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक बुजुर्ग महिला का है जो कसरत करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में सिंगर हनी सिंह का गाना 'ये करके दिखाओ' सुनाई दे रहा है. शूटर दादी ने वीडियो को शेयर करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा है कि 'पार्टी बनाऊंगी और अध्यक्ष ये होंगी.' इस पोस्ट पर लोगों के काफी सारे कमेंट आ रहे हैं.
बता दें चंद्रा तोमर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से मजेदार पहेलिया और सवाल पूछती रहती हैं.
Source : News Nation Bureau