लॉर्ड्स टेस्ट : ऋषभ पंत घायल, ध्रुव जुरेल कर रहे विकेटकीपिंग
IND vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ये कीर्तिमान बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
बिहार में SIR का ताज़ा आंकड़ा जारी, अब तक 66.16% एन्यूमरेशन फॉर्म जमा
भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह के ऐतिहासिक इमारतों पर दिए बयान पर ‘आप’ ने जताई आपत्ति
ओडिशा सरकार राहुल गांधी के दौरे को विफल करने की कर रही कोशिश : भक्त चरण दास
बीजद ने भाजपा विधायक संतोष खटुआ की अपमानजनक टिप्पणियों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर विरोध मार्च निकाला
हिमाचल प्रदेश : झंडूता में सरकारी स्कूल का आवासीय भवन खंडहर में तब्दील, मरम्मत की मांग
चीन में कन्फ़्यूशियस को मिलता है बहुत सम्मान, उनके नाम पर बना विशाल मंदिर
Kanwar Yatra News: 'मुस्लिम को नहीं घुसने देंगे', सावन में गंगनहर में प्रवेश को लेकर हिंदू रक्षा दल की चेतावनी

क्लासरूम में हिरण के घुसने से हड़कंप, वीडियो देख आप हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर हिरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

सोशल मीडिया पर हिरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

author-image
Prashant Jha
New Update
deer

Deer in school( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अमेरिका के एक स्कूल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जंगल से निकलकर एक हिरण स्कूल के क्लासरूम में पहुंच गया. हिरण स्कूल की खड़की का शीशा तोड़कर क्लासरूम में घुस गया. गनीमत की बात रही कि उस वक्त क्लासरूम खाली था. उसमें ना तो बच्चे थे और नहीं टीचर्स मौजूद थे. घटना अमेरिका के अलबामा में एवरग्रीन एलीमेंट्री स्कूल की है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. स्कूल ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. यह वाक्या 11 फरवरी का बताया जा रहा है. 

Advertisment

खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसा हिरण

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि खिड़की का शीशा तोड़कर हिरण क्लासरूम में घुस गया था. हालांकि, उस वक्त क्लासरूम खाली पड़ा था. टेबल, कुर्सी समेत अन्य सामानों को हिरण ने उल्ट पलट किया. प्रबंधन ने बताया कि हिरण कक्षा के भीतर काफी समय तक घूमता रहा और सामने रखी चीजों के पास जाकर उसे घूरता रहा. प्रबंधन ने बताया कि हिरण को स्कूल के फर्श पर चलने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.  

यह भी पढ़ें: Viral: शख्स को गले में सांप लटकाना पड़ा महंगा, डसने की वजह से मौत

एवरग्रीन एलीमेंट्री स्कूल प्रबंधन ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना को शेयर करते हुए लिखा कि इस सप्ताह के आखिरी में हमारे यहां एक घुसपैठिया घुस आया था. यह उन सभी चीजों को देखना चाहता था जो हमारे स्कूल में चल रही थी. साथ ही वह स्कूल के दूसरे क्लासरूम का भी अवलोकन किया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

स्कूल की छुट्टी होने और क्लासरूम खाली होने से हिरण लंबे समय तक स्कूल परिसर में घूमता रहा. सोशल मीडिया पर हिरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हिरण के वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह वास्तव में कीमती है. दूसरे यूजर ने बताया ये एवरग्रीन सिटी स्कूल कैसे और कब एवरग्रीन स्कूल बना यह तो पता ही नहीं है और स्कूल में भी ऐसा हो सकता है. क्या कुछ साल पहले इमारत में सांपों का जखीरा निकला था, लेकिन इस बार तो ...'OMG!!!!' इसके अलावा स्कूल के सोशल मीडिया पेज पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. 

America Deer deer in classroom deer in school deer entered school window
      
Advertisment