New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/18/deer-84.jpg)
Deer in school( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर हिरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
Deer in school( Photo Credit : सोशल मीडिया)
अमेरिका के एक स्कूल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जंगल से निकलकर एक हिरण स्कूल के क्लासरूम में पहुंच गया. हिरण स्कूल की खड़की का शीशा तोड़कर क्लासरूम में घुस गया. गनीमत की बात रही कि उस वक्त क्लासरूम खाली था. उसमें ना तो बच्चे थे और नहीं टीचर्स मौजूद थे. घटना अमेरिका के अलबामा में एवरग्रीन एलीमेंट्री स्कूल की है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. स्कूल ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. यह वाक्या 11 फरवरी का बताया जा रहा है.
खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसा हिरण
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि खिड़की का शीशा तोड़कर हिरण क्लासरूम में घुस गया था. हालांकि, उस वक्त क्लासरूम खाली पड़ा था. टेबल, कुर्सी समेत अन्य सामानों को हिरण ने उल्ट पलट किया. प्रबंधन ने बताया कि हिरण कक्षा के भीतर काफी समय तक घूमता रहा और सामने रखी चीजों के पास जाकर उसे घूरता रहा. प्रबंधन ने बताया कि हिरण को स्कूल के फर्श पर चलने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Viral: शख्स को गले में सांप लटकाना पड़ा महंगा, डसने की वजह से मौत
एवरग्रीन एलीमेंट्री स्कूल प्रबंधन ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना को शेयर करते हुए लिखा कि इस सप्ताह के आखिरी में हमारे यहां एक घुसपैठिया घुस आया था. यह उन सभी चीजों को देखना चाहता था जो हमारे स्कूल में चल रही थी. साथ ही वह स्कूल के दूसरे क्लासरूम का भी अवलोकन किया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
स्कूल की छुट्टी होने और क्लासरूम खाली होने से हिरण लंबे समय तक स्कूल परिसर में घूमता रहा. सोशल मीडिया पर हिरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हिरण के वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह वास्तव में कीमती है. दूसरे यूजर ने बताया ये एवरग्रीन सिटी स्कूल कैसे और कब एवरग्रीन स्कूल बना यह तो पता ही नहीं है और स्कूल में भी ऐसा हो सकता है. क्या कुछ साल पहले इमारत में सांपों का जखीरा निकला था, लेकिन इस बार तो ...'OMG!!!!' इसके अलावा स्कूल के सोशल मीडिया पेज पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.