जमानत के बाद जश्न पड़ा महंगा, आरोपी शहाबुददीन पर दर्ज हुआ केस

मकोका आरोपी शहाबुद्दीन उर्फ बाबू चड्डी मुन्वरअली इद्रिसी को जेल से बाहर आने पर जश्न मनाना महंगा पड़ गया. आरोपी पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मकोका आरोपी शहाबुद्दीन उर्फ बाबू चड्डी मुन्वरअली इद्रिसी को जेल से बाहर आने पर जश्न मनाना महंगा पड़ गया. आरोपी पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जमानत के बाद आरोपी शहाबुद्दीन को जश्न पड़ा महंगा, केस दर्ज

जमानत के बाद आरोपी शहाबुद्दीन को जश्न पड़ा महंगा, केस दर्ज( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

मकोका आरोपी शहाबुद्दीन उर्फ बाबू चड्डी  मुन्वरअली इद्रिसी को जेल से बाहर आने पर जश्न मनाना महंगा पड़ गया. आरोपी पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. दरअसल, शहाबुद्दीन जमानत पर जेल से बाहर आया था, जिसके बाद  लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए उसका स्वागत किया था.  बता दें कि साल 2017 से यह वांटेड था और शिवाजी नगर पुलिस ने पिछले साल ही इसे मकोका के तहत गिरफ्तार किया था. हाल ही में उसे जमानत मिली और जैसे ही वो अपने इलाके मे पहुंचा आरोपी के समर्थकों ने माला के साथ उसका स्वागत किया और कंधे पर उठाकर ओपेन जीप मे बैठाया 

Advertisment

गौरतलब है कि शहाबुद्दीन पर करीब 25 मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या की कोशिश,  हफ्तावसूली , और मरामारी जैसे गंभीर मामले  हैं. मुंबई पुलिस अब उसे तड़ीपार करने की करवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: अनिल देशमुख की बढ़ेंगी मुश्किलें, वसूली केस में सचिन वझे से पूछताछ की CBI को मिली मंजूरी

सूरत में भी ऐसा मामला आ चुका है सामने

जमानत पर जेल से रिहा होने वाले एक शातिर को डीजे पर गाने बजा कर जश्न मनाना महंगा पड़ गया. सचिन पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पासा के तहत उसे फिर जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमरोली पुलिस ने दीपक गढ़वी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में कुछ समय पहले कोसाड़ आवास क्षेत्र के शातिर अमित राजपूत उर्फ लालू जालिम को गिरफ्तार कर लाजपोर जेल भेज दिया था. जमानत मिलने पर मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे उसे जेल से रिहा किया गया. उसके सात-आठ गुर्गे रिहाई का जश्न मनाने डीजे लेकर लाजपोर जेल पहुंच गए.

उन्होंने डीजे पर गाने बजाए और जेल से बाहर निकले लालू का फूल मालाओं से स्वागत कर नाचते-गाते उसे अमरोली कोसाड़ आवास ले गए. जेल के बाहर बिना अनुमति डीजे बजाने के बारे में लाजपोर जेल प्रशासन से खबर मिलने पर सचिन पुलिस ने बिना अनुमति डीजे का उपयोग करने और जेल के बाहर हुड़दंग मचाने के संदर्भ में मामला दर्ज किया.

MCOCA शहाबुद्दीन मुंबई पुलिस सोशल डिस्‍टेंसिंग कोरोना गाइडलाइन Mumbai Police Shahabuddin Crime news Social Distencing Corona Guidelines
Advertisment