New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/13/21-viralnews.jpg)
वायरल वीडियो में सीवर होल के पास खड़ा युवक
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो में सीवर होल के पास खड़ा युवक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य दिखाई दे रहा है। यह वीडियो दरअसल एक सीसीटीवी फुटेज है, इस फुटेज में एक व्यक्ति ने अपनी जलती हुई सिगरेट का बट सीवर के होल में डाल दिया। इसके बाद जो हुआ उसे वीडियो देखने वाले डर सकते हैं।
युवक ने जैसे ही सिगरेट का बट होल के अंदर डाला एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में सिगरेट पीने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। वीडियो के वायरल होने पर लोग इसे अलग-अलग जगह का बता रहे हैं।
در چاه های فاضلاب هیچ گونه موادی برای دیرتر پر شدن آنها نریزید،ته سیگار یا جرقه کافیست تا خا... pic.twitter.com/Jey6JFTZ61
— سر الکساندر (@Xerxesss) April 10, 2017
वीडियो सोशल पर ईरान की राजधानी तेहरान का बताया जा रहा है। यह वीडियो केवल 43 सेकंड का है जिसमें दो लोगों को एक ही सीवर होल के आसपास दिखाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में पहले एक शख्स आकर सीवर होल में अपने पॉलीबैग में कुछ निकाल कर डालता है।
इसके थोड़ी देर बाद ही एक और शख्स इस सीवर होल के पास दिखाई देता है। यह शख्स सिगरेट पीते हुए आ रहा था जिसके बाद वह जलती हुई सिगरेट का बट सीवर होल में डाल देता हैं। जैसे ही बट सीवर होल में जाता है बहुत तेज धमाका होता है। धमाके के बाद पूरे में अंधेरा छा जाता है।
और पढ़ें: यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपने पैसेंजर को घसीटकर बाहर निकाला, सोशल मीडिया पर हो रही है कड़ी आलोचना
इस विस्फोट के बारे में सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की राय दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि सीवर में गंदगी और प्रेशर से शायद मीथेन गैस बन गई होगी, जिसके आग के संपर्क में आने पर भीषण विस्फोट हो गया।
वहीं कुछ मैसेज में यह भी बताया जा रहा है कि सीवर में गैस पाइप लाइन में लीकेज हुआ होगा इसी वजह से विस्फोट हो रहा है। हालांकि इस वीडियो और विस्फोट की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
और पढ़ें: तुर्की एयरलांइस में एक महिला ने 42,000 फीट की ऊंचाई पर केबिन क्रू की मदद से बच्चे को दिया जन्म
Source : News Nation Bureau