New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/29/talent-video-64.jpg)
talent video( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
talent video( Photo Credit : News Nation)
कहते हैं टैलेंट (talent) की कोई उम्र नहीं होती..साथ ही कई लोगों ने टैलेंट कूट-कूटकर भरा होता है. आज हम आपको ऐसा ही एक रोमांचक वीडियो दिखा रहे हैं. जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (businessman Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो देखकर जहां एक और आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी..वहीं बंदे का टैलेंट देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे..इस रोमांचक वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.. खैर जो भी हो वीडियो बहुत ही अद्भुत है. वीडियो देखकर यूजर्स के कमेंट्स भी बहुत ही अजब-गजब साझा किए जा रहे हैं..
इस रोमांचक वीडियो को हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.. साथ ही कैप्शन में लिखा है अद्भुत अविश्वसनीय.. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पेड़ पर झूला डला है.. झूले पर एक शख्स झूल रहा होता है. सामने दो लोग पायजामा लिए खड़े होते हैं. अभी अचानक झूले पर झूलते हुए शख्स जंप लगाता और सीधे पायजामा में पैर फंसा देता है. प्रथम बार देखने से लगता है.. मानों आराम से जंप लगाकर पायजामा पहन लिया हो..वीडियो में शख्स का टैलेंट देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. रोमांचक वीडियो देखकर यूजर्स के रिएकशन्स भी फनी साझा किए जा रहे हैं..
The first jump is brilliant.... incredible... unbelievable 👌👌. #action #stunt #adventure @hvgoenka pic.twitter.com/QmUyH7Cg2z
— Tarana Hussain (@hussain_tarana) September 28, 2021
वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा है वास्तव में अद्भुत है. वहीं दूसरे ने लिखा है कि ये टाइमिंग का खेल है. इसके अलावा भी कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही सोशल मीडिया के कई प्लेटफॅार्म पर शेयर भी किया जा चुका है. वीडियो देखकर लोग इमोजी भी बनाकर रिएक्शन्स दे रहे हैं. खैर जो भी हो वीडियो बहुत ही अद्भुत और रोमांचक है.
HIGHLIGHTS