/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/31/untitled-design-9-29.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : social media)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, वो वीडियो ऐसे होते हैं कि आंखों पर यकीन नहीं होता, हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि आखिर ऐसा रिक्शा ड्राइवर तुम ऐसा क्यों कर रहे हो? रिक्शा चालक की हरकत देखकर हर कोई हैरान है. रिक्शा चालक ने जो किया उसकी पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस खबर को भी पढ़ें- 10 रुपये में 7 पानी पूरी नहीं खिलाने पर युवक ने जमकर कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रिक्शा वाला स्टंटबाज निकला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिक्शा चालक भीड़-भाड़ वाले इलाके में तेजी से गाड़ी चलाता नजर आ रहा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि रिक्शा चालक जिस तरह से रिक्शा चला रहा है वो अपने आप में चौंकाने वाला है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रिक्शा चालक दोपहिया पर रिक्शा चला रहा है और उसने एक पहिया हवा में उठा रखा है. आप देख सकते हैं कि रिक्शा वाला बड़े ही आराम से रिक्शा चला रहा है और यह देख वहां मौजूद लोग भी हैरान हो जाते हैं. एक बार को तो ऐसा लगता है कि कोई घटना होने वाली है लेकिन ऐसा नहीं होता. रिक्शा चालक मस्ती से रिक्शा चलाता हुआ निकल जाता है.
रिक्शे वाले को 108 तोपों की सलामी
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये सब सिर्फ भारत में ही देखने को मिलता है और ये टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का है और हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के लोग ही ऐसा काम कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये किसी स्टंट से कम नहीं है, रिक्शावाले को 108 तोपों की सलामी. वीडियो पर यूजर्स अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us