/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/cowvideo-56-30.jpg)
cow video( Photo Credit : social media)
गाय वैसे शांत स्वभाव का पशु माना जाता है. सनातन धर्म में गाय को माता के रुप में देखते हैं. हाल ही में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने का मुद्दा भी काफी गर्माया था. लेकिन क्या आपको पता है जब गाय को गुस्सा आता है तो रोद्र रुप भी धारण कर लेती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे की आखिर गाय माता को इनता गुस्सा कैसे आया. जो पूरे शोरुम को तितर-बितर कर दिया. गाय के उत्पात के बाद लोगों में खलबली मच गई. वीडियो आपकी हंसी भी रोके नहीं रुकेगी. यूजर्स भी क्लिप देखकर जमकर चटकारे ले रहे हैं..
यह भी पढें :बाइक सवार शख्स का स्टंट देख रह जाएंगे हैरान.. लोग बोले इसे जिंदगी से प्यार नहीं
दरअसल, इस रोमांचक वीडियो को (@rupin sharma ips)नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. साथ ही साथ में फनी कैप्शन देते हुए लिखा है यू-टर्न और उथल-पुथल. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाय किस तरह दौड़ते हुए शोरूम के अंदर घुस जाती है.. गाय को अंदर आता देख स्टाफ खौफ में आ जाते हैं और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं.. लेकिन, गाय पहले एक टेबल को गिराती है. फिर दूसरी टेबल-कुर्सी को गिराते हुए वह सीधे भागती है.. काफी नुकसान पहुंचाने के बाद स्टाफ उसे निकालने में कामयाब हो जाता है.. लेकिन, कुछ देर के लिए शोरूम के अंदर हड़कंप मच जाता है. वीडियो देखकर आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी..
U-Turn and Turmoil
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) September 29, 2021
☺️☺️☺️😊😊😢😢😢 pic.twitter.com/5BJQl8qNzX
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा गाय माता ने मौज करा दी.. वहीं दूसरे ने लिखा है गुस्सा जानवरों को भी आता है. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स की संख्या भी हजारों में है..
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
- वीडियो देख यूजर्स ले रहे चटकारे
- आईपीएस रुपिन शर्मा ने शेयर किया रोमांचक वीडियो