स्कूटी में लगी आग और जिंदा जल गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला Video

राजस्थान के सीकर (Sikar) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. स्कूटी में आग लगने से शख्स जिंदा जल (Burnt Alive) गया. हादसे में उसे स्कूटी से भागने तक का मौका नहीं मिला.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Sikar video

स्कूटी में आग लगने से जिंदा जला शख्स( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राजस्थान के सीकर (Sikar) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. स्कूटी में आग लगने से शख्स जिंदा जल (Burnt Alive) गया. हादसे में उसे स्कूटी से भागने तक का मौका नहीं मिला. मामला दादिया थाना क्षेत्र का हैं. इस हादसे का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. अभी शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक दादिया थाना पुलिस को जानकारी मिली कि पलासिया स्टैंड के पास एक स्कूटी में आग लग गई है. इस पर सवार शख्स भी बुरी तरह जल गया है. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, शख्स की जलने से मौत हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक देर रात ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी थी. पुलिस ने शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखा है.

हालांकि ग्रामीण इस शख्स के जिंदा जलाने की आशंका जलाने की आशंका जता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूटी में आग लगने के बाद किसी को भी भागने का समय मिल ही सकता है. जिस तरह मौके पर शव मिला है उसे देखकर प्रतीत होता है कि शख्स ने भागने की कोशिश ही न की हो. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

स्कूटी सवार जिंदा जला सीकर न्यूज sikar news burnt alive
      
Advertisment