हमारे देश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना कोई बड़ी बात नहीं है. यहां 100 में से 90 लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं. ट्रैफिक पुलिस चाहे चालान काटे या कार्रवाई, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और यही वजह है कि आज देश में रोजाना सैकड़ों लोग हादसों में मर रहे हैं. लेकिन इतना सब होने के बाद भी लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे कि आखिर बस वाला करना क्या चाहता है? सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसी स्थिति देख हो जाएंगे हैरान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में सीटों से ज्यादा यात्री हैं, जिसके कारण कई यात्रियों को गेट पर लटकना पड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह गेट पर लटककर सफर कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि यह जोखिम भरा है और जिसका डर होता है वही होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूली बच्चा गेट से सड़क पर गिर जाता है. गनीमत रही कि पीछे कोई बड़ा वाहन नहीं था, अगर होता तो उसे कोई नहीं बचा पाता. साथ ही इसमें उन यात्रियों की भी गलती है जो इस तरह से यात्रा कर रहे हैं. ये वीडियो कहां का है? यह जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- युवती ने अपनी बॉडी को किया इतना स्ट्रेच, देख अच्छे-अच्छे फिटनेस फ्रीक के छूटे पसीने
अगली बार नहीं करेगा ऐसे यात्रा
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज लोग पागल हो गए हैं और कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि बिहार और यूपी में ये आम बात है. एक यूजर ने लिखा कि इस बस ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि भाई बच्चे को चोट तो नहीं लगी? एक यूजर ने लिखा कि भाई मुझे लगता है ये सही किया है, अगली बार ऐसे सफर नहीं करेगा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau