New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/07/80-King-of-Saudi-Arabia-620x400.jpg)
रूस की ऐतिहासिक यात्रा पर गए सउदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज-अल-साऊद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ठाठ-बाठ शौकीन सउदी अरब के किंग के हवाई जहाज की 'सोने की सीढ़ियां' अचानक बंद हो गई।
Advertisment
दरअसल मास्को एयरपोर्ट पर सउदी किंग के उतरने के लिए 'सोने की सीढ़ियां' लगाई गई थी। वह जहाज से निकलकर सोने की सीढ़ियों पर चढ़े लेकिन चंद सेकेंड में ही वह बंद पड़ गया। किंग ने कुछ समय तक ठीक होने का इंतजार किया फिर खुद ही उतर आए।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग इसमें तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ये यात्रा इस मायने से भी ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार सऊदी का कोई राजा रूस यात्रा पर आया है।
इसे भी पढ़ें: घाटी में नहीं चलेंगे पैलेट गन, CRPF ने भेजी प्लास्टिक की गोलियां
HIGHLIGHTS
- रूस की यात्रा के दौरान बंद हुई किंग के जहाज की सोने की सीढ़ियां
- इतिहास में पहली बार सऊदी का कोई राजा रूस यात्रा पर आया है
Source : News Nation Bureau