सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं जिन पर यकीन नहीं होता, क्या सच में ऐसा हो सकता है? कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जो आपको हैरान कर देते हैं. जैसे इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. क्या आपने सांपों को एक साथ झुंड में देखा है? जहां तक हमें लगता है, आपने इसे पहले सांपों का झुंड नहीं देखा होगा. इस वीडियो को देखने के बाद दिमाग बिल्कुल सुन्न हो जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- जब बेबी गोरिल्ला अपने पिता से मिला पहली बार, देखते ही हो गया भावुक, देखें वीडियो
एक साथ इतने सारे सांप
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप एक साथ कई सांप देख सकते हैं. सांपों को एक साथ देखकर लगता है कि इनका पूरा परिवार है. अपने परिवार के साथ बिल में रह रहे हैं. सांपों को इस तरह के रूप में देखकर हैरानी होती है. यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है.
इतने सांप को देख हैरान हो गए लोग
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि बस जिज्ञासु सांपों का एक समूह है जो अपनी मांद से देख रहा है. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि ये बाहर आकर वोट देने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही शानदार पल है, हमने इससे पहले इतने सांप एक साथ नहीं देखे थे. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि सभी सांप एक ही दिशा में देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाह कैमरा मैन को थैंक्स कहना चाहिए. उन्होंने एक बेहतरीन वीडियो बनाया है. कई यूजर्स के जवाब ने चौंकाने वाला जवाब दिया है. उनका रिएक्शन देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है
- यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है
- ये बहुत ही शानदार पल है
Source : News Nation Bureau