Lucknow Super Giants के ऑनर संजीव गोयनका ने गुस्से में KL Rahul से क्या कहा, देखें पूरा वीडियो!

लखनऊ टीम की हार के बाद मैदान से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है कि फ्रेंचाइजी मालिकों का ऐसा व्यवहार है, क्या वाकई में सही है?

लखनऊ टीम की हार के बाद मैदान से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है कि फ्रेंचाइजी मालिकों का ऐसा व्यवहार है, क्या वाकई में सही है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video ipl

वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)

कल यानी 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हरा दिया. हैदराबाद ने लखनऊ की टीम को 10 विकेट से हराया. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अपनी धुआंधार पारी से 58 गेंदों में 166 रन बनाए. लखनऊ जायंट्स की हार के बाद लखनऊ टीम का समर्थन कर रहे प्रशंसकों ने निराशा व्यक्त की. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसने सबका ध्यान खींचा है. ये वीडियो ऐसा था कि इसे देखने के बाद हर किसी ने रिएक्शन दिया. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है.

आखिर क्या बोले संजीव?

Advertisment

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल को कुछ समझा रहे हैं. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मैच हारने के बाद वो अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कुछ कह रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल काफी ध्यान से सुन रहे हैं. वहीं, संजीव कुछ समझाने की कोशिश कर रहे हैं. 

अब ऐसे वीडियो सामने आने के बाद लोग संजीव गोयनका को ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो को लेकर लोगों ने कहा कि इस तरह के संजीव को बर्ताव नहीं करना चाहिए था, मैच जीत और हार खेल हैं लेकिन कैमरे पर इस तरह से एक्ट करना अपने आप में शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद की शानदार जीत से Mumbai Indians हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, CSK को भी हुआ नुकसान

राहुल हार पर क्या बोले?

मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. हम इस तरह की बैटिंग टीवी पर कभी नहीं देखा है, लेकिन ये अवास्तविक बल्लेबाजी थी. दोनों ने अपने छक्के मारने के कौशल पर कड़ी मेहनत की है. उन्होंने हमें यह समझने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी की पिच कैसी थी. उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि उन्होंने पहली गेंद से ही आक्रमण करना शुरू कर दिया था. केएल राहुल ने आगे कहा कि एक बार आप जब हारने लगते हैं तो आपके लिए गए फैसलों पर सवाल खड़े होने लगते हैं. हम 40-50 रन कम रह गए. 

Source : News Nation Bureau

Viral Video kl-rahul IPL 2024 LUCKNOW SUPER GIANTS Viral Video IPL KL Rahul Viral Video Sanjiv Goenka and KL Rahul Viral Video
Advertisment