फिर चल पड़ा शाहरुख का "छम्मक छल्लो"! इंटरनेट पर कब, क्या, क्यों वायरल हो जाए कुछ नहीं पता. बढ़ते सोशल मीडिया के साथ बढ़ रहे हैं नए-नए ड्रेंड भी. इसी बीच एक और डिजिटल क्रिएटर, जिनका नाम समीक्षा रस्तोगी है उनका डांस खूब वायरल हो रहा है. समीक्षा में मशहूर सिंगर एकॉन द्वारा गाए गए लोकप्रिय गीत "छम्मक छल्लो" पर डांस करती नजर आ रही हैं, जिसपर बड़े पर्दे पर शाहरुख खान और करीना कपूर अभिनय करते नजर आए थे.
डिजिटल क्रिएटर समीक्षा रस्तोगी की ये वीडियो अब खूब वायरल हो रही है. इसे अबतक इंस्टाग्राम पर लाखों बार शेयर किया जा चुका है. वहीं उकने इस अद्भुत डांस पर कई सारे लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. बचा दें कि फिलहाल समीक्षा रस्तोगी के इंस्टाग्राम पर 95.5K फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करते हैं.
लिपस्टिक से शानदार लुक...
समीक्षा रस्तोगी की वीडियो में वे 'छम्मक छल्लो' गाने पर नाचती नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में उनके खूबसूरत पहनावा और बेहतरीन मेकअप नजर आ रहा है. उन्होंने हल्के गुलाबी मेकअप के साथ गुलाबी स्लीवलेस क्रॉप टॉप और मैचिंग गुलाबी पैंट पहन रखी है. उनक होठों पर लगी पिंक लिपस्टिक इस लुक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना रही है.
वहीं इस पूरे गाने में सबसे जबरदस्त हैं उनके डांस मूव्स. समीक्षा रस्तोगी के डांस मूव्स गाने की लिरिक्स से बिल्कुल मेल खा रहे हैं. एकॉन द्वारा गाया गया एक-एक वर्ड उन्हें बिल्कुल सूट कर रहा है. अब ये वीडियो वायरल होने के बाद, इंटरनेट पर खूब ट्रेंड सेट कर रहा है. लोग दोबारा उनके डांस मूव्स को कॉपी करते हुए, सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे हैं.
साथ ही कई लोगों की वीडियो भी खूब देखी जा रही है. बता दें कि वीडियो को देखते हुए, लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां एक ने लिखा कि " बहुत शानदार काम," तो वहीं दूसरा वीडियो पर "प्यारा" कमेंट कर रहा है.
Source : News Nation Bureau
'छम्मक छल्लो' गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके! देखिए Viral Video
डिजिटल क्रिएटर समीक्षा रस्तोगी की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में समीक्षा बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं...
Follow Us
फिर चल पड़ा शाहरुख का "छम्मक छल्लो"! इंटरनेट पर कब, क्या, क्यों वायरल हो जाए कुछ नहीं पता. बढ़ते सोशल मीडिया के साथ बढ़ रहे हैं नए-नए ड्रेंड भी. इसी बीच एक और डिजिटल क्रिएटर, जिनका नाम समीक्षा रस्तोगी है उनका डांस खूब वायरल हो रहा है. समीक्षा में मशहूर सिंगर एकॉन द्वारा गाए गए लोकप्रिय गीत "छम्मक छल्लो" पर डांस करती नजर आ रही हैं, जिसपर बड़े पर्दे पर शाहरुख खान और करीना कपूर अभिनय करते नजर आए थे.
डिजिटल क्रिएटर समीक्षा रस्तोगी की ये वीडियो अब खूब वायरल हो रही है. इसे अबतक इंस्टाग्राम पर लाखों बार शेयर किया जा चुका है. वहीं उकने इस अद्भुत डांस पर कई सारे लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. बचा दें कि फिलहाल समीक्षा रस्तोगी के इंस्टाग्राम पर 95.5K फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करते हैं.
लिपस्टिक से शानदार लुक...
समीक्षा रस्तोगी की वीडियो में वे 'छम्मक छल्लो' गाने पर नाचती नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में उनके खूबसूरत पहनावा और बेहतरीन मेकअप नजर आ रहा है. उन्होंने हल्के गुलाबी मेकअप के साथ गुलाबी स्लीवलेस क्रॉप टॉप और मैचिंग गुलाबी पैंट पहन रखी है. उनक होठों पर लगी पिंक लिपस्टिक इस लुक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना रही है.
वहीं इस पूरे गाने में सबसे जबरदस्त हैं उनके डांस मूव्स. समीक्षा रस्तोगी के डांस मूव्स गाने की लिरिक्स से बिल्कुल मेल खा रहे हैं. एकॉन द्वारा गाया गया एक-एक वर्ड उन्हें बिल्कुल सूट कर रहा है. अब ये वीडियो वायरल होने के बाद, इंटरनेट पर खूब ट्रेंड सेट कर रहा है. लोग दोबारा उनके डांस मूव्स को कॉपी करते हुए, सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे हैं.
साथ ही कई लोगों की वीडियो भी खूब देखी जा रही है. बता दें कि वीडियो को देखते हुए, लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां एक ने लिखा कि " बहुत शानदार काम," तो वहीं दूसरा वीडियो पर "प्यारा" कमेंट कर रहा है.
Source : News Nation Bureau