VIRAL VIDEO: साली ने जीजा को भरे बाजार दौड़ाकर चप्पलों से पीटा, जानिए क्या थी वजह

बताया जा रहा है की चप्पलों से पिटाई करने वाली ये महिला इस व्यक्ति की साली है. दरअसल, वीडियो में चप्पलों से व्यक्ति को पीटती युवती की बहन और उसके जीजा के बीच पारिवारिक न्यायालय में केस चल रहा है.

बताया जा रहा है की चप्पलों से पिटाई करने वाली ये महिला इस व्यक्ति की साली है. दरअसल, वीडियो में चप्पलों से व्यक्ति को पीटती युवती की बहन और उसके जीजा के बीच पारिवारिक न्यायालय में केस चल रहा है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
saali ne jeeja ko chapplon se peeta

साली ने की जीजा की पिटाई( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश में एक साली ने अपने जीजा को भरे बाजार चप्पलों से जमकर पिटाई कर डाली है. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर लगातार वायरल हो रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है जहां पर एक साली द्वारा अपने जीजा की चप्पलों से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला सड़क पर एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है.

Advertisment

यह वीडियो गोंडा जिले का बताया जा रहा है जिसमें एक महिला एक व्यक्ति को चप्पलों से लगातार पीटती हुई दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि इस व्यक्ति को पुलिस के जवान पकड़े हुए हैं और पिटाई के दौरान आस-पास के खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं और इस घटना का वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस व्यक्ति को पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर जा रही है इसी दौरान महिला चप्पलों से व्यक्ति की पिटाई करने लगती है और पूरा बाजार ये तमाशा देखता है.

बताया जा रहा है की चप्पलों से पिटाई करने वाली ये महिला इस व्यक्ति की साली है. दरअसल, वीडियो में चप्पलों से व्यक्ति को पीटती युवती की बहन और उसके जीजा के बीच पारिवारिक न्यायालय में केस चल रहा है. इसी दौरान पेशी पर जा रहे युवक को उसके ससुराली जनों ने कोर्ट के बाहर पकड़ लिया. इस दौरान इस व्यक्ति की साली ने भरे बाजार दौड़ाकर उसे चप्पलों से पीटा. हालांकि इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन महिला को पिटाई से नहीं रोक पाए. आपको बता दें कि ये घटना गोंडा शहर के कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

साली भरे बाजार की जीजा की पिटाई साली ने चप्पलों से जीजा को पीटा वीडियो वायरल Social Media Sali ne Chappalo se jija ko Bhare bazar me peeta sister in law beats Footwears to brother in Law Saali ne jija ko peetai Video Viral
Advertisment