New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/30/0a6a2537-60f8-4e8e-bb8c-ac32fc6edbbd-49.jpg)
वीडियो ग्रैब( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रशियन मिलिट्री के कैडेट्स 'ऐ वतन... हमको तेरी कसम' गीत पर झूमते नजर आ रहे हैं. 27 सेकेंड के इस वीडियो में भारतीय सेना के अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कैडेट्स भारत से इस देशभक्ति गीत को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कम और कहां का है इसकी अभी जानकारी नहीं है.
इससे पहले अमेरिका में साझा सैन्य अभ्यास में शामिल होने गए असम रेजीमेंट के मार्चिंग गीत पर झूमते नजर आए थे. यह वीडियो उन दिनो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. यह पहला मौका नहीं है. जब विदेशी सेना के जवान भारत के किसी गीत पर झूमते नजर आए हों. भारत में सैन्य अभ्यास के लिए कई देशों के जवान बॉलीवुड और देशभक्ति गीतों पर झूमते नजर आ चुके हैं.
Advertisment