Advertisment

गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बिजनेसमैन ने की ऐसी हरकत, Video देख भड़के लोग, आप भी देखें

Girl Viral Video: कहा जाता है कि प्यार में लोग कुछ भी कर गुजर जाते हैं. रूस के एक बिजनेसमैन ने ऐसा ही कुछ किया है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार जाहिर करने के लिए ऐसा कुछ किया कि जिसे देखकर लोग भड़क गए. वे बिजनेसमैन को तरह-तरह की नसीहत रहे हैं.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Viral Video

हेलीकॉप्टर से उतरती गर्लफ्रेंड के लिए बिछाए नोटों के बंडल( Photo Credit : Instagram/@mr.thank.you )

Advertisment

Girl Viral Video: कहा जाता है कि प्यार में लोग कुछ भी कर गुजर जाते हैं. रूस के एक बिजनेसमैन ने ऐसा ही कुछ किया है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार जाहिर करने के लिए ऐसा कुछ किया कि जिसे देखकर लोग भड़क गए. वे बिजनेसमैन को तरह-तरह की नसीहत रहे हैं. उस बिजनेसमैन और उसकी गर्लफ्रेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो रूस के बिजनेसमैन Sergei Kosenko ने पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी अमीरी का ऐसा प्रदर्शन किया, जो कहीं न कहीं लोगों का रास नहीं आ रहा है.

@mr.thank.you नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो में Sergei Kosenko अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिखते हैं. इस दौरान Sergei Kosenko ने ऐसी हरकत की, जिसे नेटिजंस ने शर्मनाक बताया. 

वीडियो में क्या है दिखता?

वीडियो की शुरुआत में, Sergei Kosenko अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर से उतारते हुए दिखते हैं. इस दौरान दिखता है कि हेलीकॉप्टर के नीचे दूर तक नाटों की गड्डियों के बंडल रखे हुए हैं और लड़की उन पर चलते हुए दिखती है. नोटों के इन बंडलों को सीढ़ियों की तरह जमीन पर रखा गया था. Sergei Kosenko की इस हरकत पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. वे उनको तरह-तरह की नसीहत दे रहे हैं.

यहां देखें- Sergei Kosenko का वीडियो

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sergei Kosenko (@mr.thank.you)

Sergei Kosenko ने क्यों किया ऐसा

Sergei Kosenko ने ऐसा अपनी गर्लफ्रेंड को ये बताने के लिए किया कि वो उसे पैसे से भी ज्यादा प्यार करता है.  Sergei Kosenko ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तुम्हें पता है मुझे क्या मजेदार लगता है? कि मैं तुम्हें पैसे से भी ज्यादा प्यार करता हूं.' Sergei ने वीडियो में व्हाइट शर्ट और पर्पल ट्राउजर पहना हुआ है जबकि उनकी गर्लफ्रेंड ने ब्लैक स्कर्ट और ब्लेजर पहना हुआ है. हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि ये नोट वाकई असली हैं या फिर वीडियो के लिए नकली नोट बिछाए गए हैं.

वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट पोस्ट किया, 'पैसे की कीमत को समझो, मजाक मत उड़ाओ.' दूसरे शख्स ने लिखा, हद हो गई रईसी की. तीसरे यूजर ने पोस्ट किया, माना कि तुम बहुत ज्यादा अमीर हो लेकिन पैसे का ऐसा हाल करना ठीक नहीं. इससे अच्छा तुम इस पैसे से हजारों गरीब परिवारों की मदद कर सकते हो और उन्हें ठीक-ठाक जीवन दे सकते हो. 

Source : News Nation Bureau

Instagram Viral Video Viral News Viral Story
Advertisment
Advertisment
Advertisment