गणेश विसर्जन के दौरान भड़के ऋषि कपूर, पत्रकारों से की मारपीट

गणेश विसर्जन के दौरान लड़ाई को लेकर कपूर फ़ैमिली की तरफ़ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

गणेश विसर्जन के दौरान लड़ाई को लेकर कपूर फ़ैमिली की तरफ़ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
गणेश विसर्जन के दौरान भड़के ऋषि कपूर, पत्रकारों से की मारपीट

File photo (Getty images)

कपूर फ़ैमिली किसी न किसी वजह से अक्सर ही ख़बरों में रहती है। लेकिन इस बार ख़बर ज़रा हट के है। विवादों में रहने वाले ऐक्टर ऋषि कपूर ने गणेश विसर्जन के दौरान पत्रकारों के साथ मारपीट की है।

Advertisment

इससे पहले एक निजी टीवी चैनल के रिपोर्टर ने गणपति विसर्जन के दौरान एक्टर रणधीर कपूर से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन एक्टर रणधीर कपूर ने उसे धक्का दे दिया।जिसके तुरंत बाद ऋषि कपूर भी इस लड़ाई में कूद पड़े और रिपोर्टर के साथ हाथापाई की। हालांकि इस घटना के दौरान एक्टर रणबीर कपूर भी मौज़ूद थे लेकिन वो भी बीच-बचाव के लिए सामने नहीं आये। सोशल मीडिया पर भी इस मारपीट की फुटेज शेयर की जा रही है। इसमें ऋषि कपूर एक व्यक्ति पर थप्पड़ तानते और उसे धक्का मारते देखे जा रहे हैं।

हालांकि गणेश विसर्जन के दौरान लड़ाई को लेकर कपूर फ़ैमिली की तरफ़ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। गुरुवार को पूरे महाराष्ट्र में गणेश उत्सव का समापन किया जा रहा है। 

Rishi Kapoor
      
Advertisment