/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/08/your-paragraph-text-40-21.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण शहर में रहने वाले आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि, दूसरी ओर लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. ये बारिश इंसानों के लिए तो अच्छी है लेकिन कुछ जानवरों के लिए अच्छी नहीं है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में दिल को छू लेने वाला है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप जरूर कुछ न कुछ प्रतिक्रिया दे सकेंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- युवक ने गाया ऐसा गाना कि देख राहत फतेह अली हो जाएंगे फैन, देखें वीडियो
वाकई यह वीडियो दिल छू लेने वाला है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज बारिश हो रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इतनी तेज बारिश हो रही है कि पूरी सड़क पानी से लबालब हो गई है. वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा चूहा बारिश में भीग रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चूहा एक तेज धार के बीच में खड़ा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि चूहा मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन उसे बचाने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वह चूहे का वीडियो शूट करने की बजाय वीडियो बना रहा है.
यूजर्स ने दिए हैरान करने वाले रिएक्शन
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि चूहा साबुन लगा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने वाले भाइयों ने कम से कम इसे पानी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर तो रखा होगा. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, ये चूहा भाई अपनी गर्लफ्रेंड का इंतजार कर रहा है. वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं और कुछ लोगों ने दिल छू लेने वाले कमेंट भी किए हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us