/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/11/untitled-design-50-38.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
इंटरनेट की दुनिया में फनी वीडियोज और मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. यहां ऐसे-ऐसे मीम्स और वीडियोज देखने को मिलते हैं जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं. कुछ वीडियो तो इतने फनी होते हैं कि उन्हें कई बार देखने के बाद भी दिल वीडियो को बार-बार देखना चाहता है. जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. यह फनी वीडियोज की लिस्ट में सबसे ऊपर आ सकता है. एक चूहे ने महिला और बिल्ली की सांस अटका दिया है. इसमें सबसे हैरानी की बात है कि चूहे ने बिल्ली को भी डरा दिया.
इस खबर को भी पढ़ें- लड़की स्टाइल से एक्सीलेटर पर चल रही थी, फिर जो हुआ देख हो जाएंगे दंग, देखें वीडियो
एक चूहा ने सभी को डरा दिया
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने कमरे की सफाई कर रही है. वह कमरे में पड़ी एक मेज को साइड में कर रही होती है, तभी अंदर से एक चूहा निकलता है. इसके बाद हमेशा की तरह ही होता है जो आप देखते आ रहे हैं. चूहे को देखते ही महिला तुरंत चिल्लाने लगती है. चूहा जल्दी से कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करता है. वही महिला भी खुद को बचाने के लिए कमरे से बाहर भागती है. यह सब देखकर वहां मौजूद बिल्ली डर जाती है. बिल्ली भी कमरे के अंदर तेजी से दौड़ने लगती है.
Even the cat got scared and ran away 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/R32tQJASZA
— 100 Reason to smile (@100reason2smile) June 1, 2023
बिल्ली ने अपना काम नहीं किया
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो पर ट्विटर यूजर्स भी रिप्लाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वो ये देखकर हैरान रह गए कि बिल्ली चूहे को देखकर क्यों भाग रही है, ये भी अपने मालिक जैसी हो गई है. एक यूजर ने लिखा कि अरे बाबा ये बिल्ली क्यों भाग रही है, अपना काम क्यों नहीं कर रही है. एक यूजर ने लिखा कि महिला ने बिल्ली को भी अपना काम नहीं करने दिया है. अब तक बिल्ली शिकार कर चुकी होती.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us