Viral: गांव वालों ने नाबालिग लड़की से मिलने आए शादीशुदा आशिक को पकड़ा, और फिर जो हुआ...

21 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है लेकिन वह 16 साल की नाबालिग लड़की से भी प्यार करता था. इसी सिलसिले में वह बीते रविवार को लड़की से मिलने के लिए उसके गांव छोटी खट्टाली पहुंचा था.

21 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है लेकिन वह 16 साल की नाबालिग लड़की से भी प्यार करता था. इसी सिलसिले में वह बीते रविवार को लड़की से मिलने के लिए उसके गांव छोटी खट्टाली पहुंचा था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
नाबालिग के साथ पकड़ा गया शादीशुदा आशिक, गांव में निकाला जुलूस

नाबालिग के साथ पकड़ा गया शादीशुदा आशिक, गांव में निकाला जुलूस( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां, यहां एक नाबालिग लड़की के रेप के बाद लोगों ने उसकी सुध लेने के बजाए आरोपी के साथ रस्सी से बांधकर पूरे गांव में जुलूस निकाल दिया. हैरानी की बात ये है कि आरोपी और पीड़िता का जुलूस निकालने वालों में नाबालिग के परिजन भी शामिल थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक रेप का आरोपी और बाकी जुलूस निकालने वाले लोग शामिल हैं. इस पूरे मामले की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है लेकिन वह 16 साल की नाबालिग लड़की से भी प्यार करता था. इसी सिलसिले में वह बीते रविवार को लड़की से मिलने के लिए उसके गांव छोटी खट्टाली पहुंचा था. इसी दौरान गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया. पहले तो गांव वालों ने दोनों की पिटाई की और फिर उन्हें रस्सी से बांधकर पूरे गांव में जुलूस निकाला. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस जुलूस का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद देखते ही देखते यह आग की तरह वायरल हो गई.

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेप के आरोपी समेत जुलूस निकालने वाले 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है. पहली एफआईआर दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ दर्ज है तो दूसरी लड़की के परिजनों के खिलाफ दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल ने सोमवार को बताया है पुलिस ने रविवार की शाम को ही सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया है कि पहली एफआईआर पीड़िता की शिकायत के आधार पर दर्ज हुई है जिसमें आरोपी के खिलाफ धारा 376 के साथ-साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का है मामला
  • नाबालिग से मिलने आए शादीशुदा लड़के को पकड़ा
  • दोनों को रस्सी से बांधकर निकाला गया जुलूस
Viral Video madhya-pradesh madhya-pradesh-news Rape Victim rape Alirajpur Alirajpur News
      
Advertisment