/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/30/range-rover-viral-video-59.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लग्जरी एसयूवी के साथ कुछ ऐसा किया गया है, जो वाकई आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. इस एसयूवी के कारनामे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
रेंजर रोवर के साथ क्या करता है युवक
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रेंजर रोवर सामान्य रेंजर रोवर से अलग दिख रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेंजर रोवर का पहिया बाकी गाड़ियों से बिल्कुल अलग है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस ठेले का पहिया करोड़ों की कार में लगाया गया है.
जैसा कि आप देख सकते हैं, कार सड़क से नीचे चली गई है और ड्राइवर उसे ऊपर लाने की कोशिश कर रहा है लेकिन कार का पहिया सामान्य नहीं होने के कारण वह उसे ऊपर नहीं ला पा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाख लाख कोशिश करता है लेकिन कार को ऊपर नहीं ला पाता.
ये भी पढ़ें- सेल्फीबाज युवक ने तोड़ दी Pawan Singh की कार...फिर जो हुआ, देखें VIDEO
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि इतनी महंगी कार का क्या किया गया. एक यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया पर स्टार बनने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि दुनिया में अद्भुत लोग हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ये अमीर लोगों की शौक भी अजीब होती है, उनसे सीखा जा सकता है कि पैसें की बर्बाद कैसे कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR में कुत्तों के आतंक का वीडियो आया सामने, बच्चे को बनाया शिकार
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us