चिकन खाने के लिए रेलवे कर्मचारी ने मांगी एक हफ्ते की छुट्टी, वायरल हुआ पत्र

दीपका रेलवे साइडिंग में तैनात पंकज राज गौड़ का अजीबोगरीब आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
चिकन खाने के लिए रेलवे कर्मचारी ने मांगी एक हफ्ते की छुट्टी, वायरल हुआ पत्र

आवेदन पत्र

आपने तबियत खराब होने या छुटियों पर जाने के लिए छुट्टी लेते हुए सुना होगा लेकिन छत्तीसगढ़ में एक रेलवे कर्मचारी ने चिकन खाने के लिए सात दिन की छुट्टी का आवेदन किया है दीपका रेलवे साइडिंग में तैनात पंकज राज गौड़ का अजीबोगरीब आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पंकज राज गौड़ ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दीपका, कोरबा स्टेशन मास्टर को पत्र लिख छुट्टी चिकन खाने के लिए मांगी हैं

Advertisment

ये लिखा है पत्र में:

स्टेशन मास्टर को लिखे गए पत्र में कर्मचारी ने पत्र में लिखा है कि वह दीपका रेलवे साइडिंग में टीए-2 के पद पर कार्यरत है महोदय से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अगले महीने से सावन शुरू होने वाला है अत: मेरे घर में सावन के कारण चिकन नहीं बनेगा। इस कारण से मुझे चिकन खाने नहीं मिलेगा इस कारण मुझे चिकन खाने को नहीं मिलेगा जिसके कारण मेरे शरीर में कमजोरी आने लगेगी और मैं दीपका साइडिंग में 24 घंटे कार्य नहीं कर पाऊंगा अत: महोदय से निवेदन है कि मुझे चिकन खाने के लिए 20 जून 2017 से 27 जून 2017 तक की छुट्टी देने की कृपा करें जिससे मैं सात दिनों में चिकन खाकर एक महीने कवर कर सकूं और दीपका साइडिंग में 24 घंटे कार्य कर सकूं

पंकज गौड़ द्वारा लिखा गया ये पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के साथ खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)  

Source : News Nation Bureau

pankaj gaudh ailway Chicken application
      
Advertisment