विधायक के डांस का वीडियो हुआ वायरल, पत्नी के साथ मचाई धूम

Radha Mohan Das Agarwal Dance : 2007 से अग्रवाल जी  भाजपा के साथ जुड़ गए और तभी से भाजपा की तरफ से गोरखपुर में विधायक की पसंद बने हुए हैं

Radha Mohan Das Agarwal Dance : 2007 से अग्रवाल जी  भाजपा के साथ जुड़ गए और तभी से भाजपा की तरफ से गोरखपुर में विधायक की पसंद बने हुए हैं

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
Radha Mohan Das Agarwal Dance

Radha Mohan Das Agarwal Dance( Photo Credit : Twitter)

Radha Mohan Das Agarwal Dance : देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. देश में आपने शादी के मौसम में ऐसी कई वीडियो देखी होंगी, जिससे देख कर या तो आपको जोर की हसी आ गई होगी या फिर आपको किसी जोड़ी का डांस देख कर ये लगा हो कि वाह क्या कमाल का डांस किया है. ऐसे मौके पर ये डांस करने वाले लोग जल्दी ही वायरल हो जाते हैं. आपको डब्बू अंकल याद होंगे ही. जिन्होंने गोविंदा के गाने पर डांस करके खूब वाहवाही लूटी थी. अब ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोरखपुर सदर के विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

दरअसल विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल जी की बेटी की शादी है. और वो इसकी तैयारी में बिजी हैं. शादी से पहले लेडीज संगीत की रस्म हो रही है. और इसी रस्म में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ शानदार डांस का नजारा पेश किया. और डांस करने के बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. लोगों को ये डांस काफी पसंद आ रहा है.

आपको बताते चलें कि राधा मोहन दास अग्रवाल 2002 में विधायक चुने गए थे. जिसमें उन्होंने भाजपा के नेता शिव प्रताप शुक्ला को हराया था. 2007 से अग्रवाल जी  भाजपा के साथ जुड़ गए और तभी से भाजपा की तरफ से गोरखपुर में विधायक की पसंद बने हुए हैं

आप भी देखिए डांस का ये वीडियो 

UP Viral Video gorakhpur hindi news bjp mla video radha mohan das agarwal dance dabbu uncle dance marriage ceremony
      
Advertisment