/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/18/viral-puneet-video-24.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
क्या हम आज़ादी के नाम पर कुछ भी कर सकते हैं? क्या आप सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए कुछ कर सकते हैं? ऐसे कई सवाल हैं जो आज पूछना जरूरी हो गया है. सोशल मीडिया की दुनिया समाज को एक अलग दिशा में ले जा रही है. सड़कों पर नंगे घूमने वाले लोग स्टार बन रहे हैं और हैरानी की बात है कि लोग उन्हें देख भी रहे हैं और फॉलो भी कर रहे हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई चौंकाने वाला है. जिस शख्स का वीडियो है वो बिग बॉस में हिस्सा रह चुका है. हम बात कर रहे हैं लॉर्ड पुनीत की, जिसे सोशल मीडिया के कुछ अंधे यूजर्स ने लॉर्ड बना दिया है और लॉर्ड कहकर पुकारते हैं.
क्या पुनीत से बच्चे होंगे प्रभावित?
सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए, इस वीडियो में पुनीत अंडरवियर पहनकर तेजी से दौड़ता है और एक कपड़े की दुकान में घुस जाता है. वह दुकान के अंदर जाता है और पागलों की तरह चिल्लाने लगता है. वह लड़की से जींस छीन लेता है. जींस पहनता है और दुकान के अंदर हंगामा करने लगता है. जिस तरह से वो वो काम कर रहे हैं जो एक सामान्य इंसान बिल्कुल नहीं कर सकता. वह सारे कपड़े फेंकने लगता है और वहीं एक टी-शर्ट पहन लेता है. अब सवाल यह है कि अगर बच्चे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखेंगे तो उन पर क्या असर होगा?
आजादी के नाम पर कुछ भी?
जाहिर सी बात है कि बच्चे देखेंगे कि पुनीत के वीडियो पर व्यूज बढ़ रहे हैं तो प्रभावित होंगे. वह प्रेरित होकर कल को पुनित की तरह काम करना शुरू कर देंगे क्योंकि अगर लाखों लोग पुनित को फॉलो करते हैं तो लोग मुझे भी फॉलो करेंगे. इसीलिए हमने शुरू में ही लिख दिया था कि क्या हम आज़ादी के नाम पर कुछ भी कर सकते हैं? अगर आप आजादी के नाम पर ऐसा कर सकते हैं तो समझ लीजिए कि आप अपनी आजादी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब इन जैसे लोग सड़कों पर उतरकर ऐसी हरकत करने लगेंगे.
Ek Bold prediction kiya tha 😭😭 pic.twitter.com/UrDEjO2Kxv
— Omniscient Chautala (@Highonchoorma) April 17, 2024
Source : News Nation Bureau