logo-image

दिल को छू लेगा टीचर-स्टूडेंट का यह वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देश के तमाम नामी-गिरामी हस्तियां भी शेयर कर रही हैं

Updated on: 14 Sep 2022, 01:55 PM

नई दिल्ली:

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देश के तमाम नामी-गिरामी हस्तियां भी शेयर कर रही हैं । यह वीडियो प्रयागराज के सेठ आनंद राम जयपुरिया कॉलेज का है जहां के.जी. में पढ़ने वाले अथर्व सेन नाम के एक बच्चे से उसकी टीचर विशाखा त्रिपाठी नाराज़ हो जाती हैं । उसके बाद अथर्व अपनी टीचर की मनाने की कोशिश करता है । 01 मिनट 26 सेकण्ड के इस वायरल वीडियो में टीचर और मासूम से बच्चे के बीच बातचीत है। खास बात ये है बच्चे की गलती पर टीचर डांटने की जगह उससे नाराज होकर बच्चे को उसकी गलती का अहसास करा रही है।

 बच्चा कहता है अब नहीं करूँगा , टीचर कहती हैं नहीं आप बार बार करते हो।  ये सिलसिला कुछ देर चलता है, टीचर रूठ जाती है बच्चा टीचर के गले में दोनों हाथ डालकर कहता है अब नहीं करूँगा, टीचर कहती हैं मुझे आपसे बात नहीं करनी, बच्चा कहता है प्रॉमिस, अब नहीं करूँगा।  टीचर कहती है पक्का, बच्चे के हाँ बोलते ही टीचर किस करने के लिए कहती है फिर बड़ा वाला किस और फिर दूसरे गाल पर किस करने के लिए कहती है और फिर बच्चे के गाल पर किस करती है। हमारे संवाददाता मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूल पहुंच कर टीचर और स्टूडेंट से बात की और समझने की कोशिश की ये पूरा वकया क्या था और कैसे एक क्लास टीचर बच्चों के लिए मां की तरह अहम हो जाती है ।