New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/16/dm-53.jpg)
Delhi Metro Video( Photo Credit : FILE)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Delhi Metro Video( Photo Credit : FILE)
इन दिनों दिल्ली मेट्रो खूब चर्चा में है, ऐसा कोई दिन नहीं होता है कि दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल नहीं होता है. मेट्रो के कोच में कोई डांस करने लगता है तो कोई रील्स बनाने लग जाता है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी होती है. अब इसके लिए एक प्लान बनाया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिस तैनात करने की योजना है. इसके अलावा, यात्रियों के आपत्तिजनक व्यवहार की पहचान करने के लिए मेट्रो कोचों के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को अधिक बार स्कैन करने की भी योजना है, जिससे सह-यात्रियों को असुविधा होती है.
महिला आयोग ने कार्रवाई करने की मांग की
वही आपको बता दें कि डीएमआरसी सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने की प्रक्रिया में है, उसने उड़न दस्ते को ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है जिसमें एक व्यक्ति मेट्रो कोच में कथित तौर पर हस्तमैथुन कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने शहर की पुलिस को नोटिस जारी कर उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थीं.
This is so so so stupid. pic.twitter.com/o1n4xUuxrX
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 15, 2023
अगर ऐसा करते हैं तो क्या होगा?
इसके बाद से ही डीएमआरसी ने कथित तौर पर दिल्ली मेट्रो पर आपत्तिजनक व्यवहार को रोकने के लिए कदम उठाए हैं, इस तरह के कदम को नेटिज़न्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. सोमवार को, फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें लिखा था: नो मोर डांस या रील्स या किसिंग: पुलिस अब दिल्ली में 'आपत्तिजनक' व्यवहार की जांच के लिए मेट्रो ट्रेनों में गश्त करेगी. उन्हें चेक रखने के लिए सादे कपड़ों में भी तैनात किया जाएगा.
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा होना चाहिए था. ये समय की जरुरत थी. आज युवा वीडियो बनाने के चक्कर में मेट्रो को नाचने कका अड्डा बनाकर रख दिया है. अब उन लोगों की खैर नहीं होगी. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो का फैसला स्वागत योग्य है.
Source : News Nation Bureau