/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/22/untitled-design-53-86.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाता है. जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वह अपने आप में हैरान करने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगेगा कि अपराधी सच में पुलिस से बच निकले जाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. वाकई ये वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला है क्योंकि पुलिस को देख आपकी हंसी रुकने वाली नहीं है.
इस खबर को भी पढ़ें- 'जिंदगी नरक कर दी...' जब पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, फिर शुरू हुआ ड्रामा
क्या अपराधियों को पुलिस पकड़ लेगी?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिस वैन एक साइकिल सवार का पीछा कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल चलाने के तरीके को देखकर आप कह सकते हैं कि साइकिल चलाने वाला युवक पुलिस से कहीं ज्यादा तेज है, इसलिए पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस जिस साइकिल का पीछा कर रही है वह इतना बार साइकिल को घुमाता है कि आपका दिमाग घूम जाएगा. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए काफी कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं लग रहा कि पुलिस को सफलता मिलने वाली है. आप भी देखिए ये वीडियो और बताइए क्या सच में पुलिस चोरों को पकड़ पाएगी?
पुलिस को कई बार दिया चकमा
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि तथ्य यह है कि वे उसे क्लिप करने की कोशिश कर रहे हैं, और वह उन्हें हास्यास्पद रूप से धूल चटा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस की बस की बात नहीं लग रही है. वो चोरों को पकड़ने में हारने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह अपराधी कई दिनों से पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रेनिंग लिए हैं. वीडियो कई यूजर्स फनी रिएक्शन दे रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरान होगी.
Source : News Nation Bureau