/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/23/pjimage-36-43.jpg)
कच्चा बादाम का छाया खुमार, पुलिस वालों के भी थिरके पैर( Photo Credit : Social Media Twitter and Youtube)
Police Dance On Kaccha Badam: एक मूंगफली विक्रेता द्वारा मूंगफली बेचने के रोचक ढंग में गाया गाना कच्चा बादाम लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. गाने का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है, हालांकि गाने को आए काफी लंबा वक्त बीत चुका है. बीते कुछ दिनों से कच्चा बादाम के गाने को हर कोई गुनगुनाता नजर आ रहा है. यही नहीं इसका ऑफिशियल वीडियो भी चर्चा में बना हुआ है. वहीं अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में खास यह है कि इस बार गाने पर पुलिसवालों कमर मटकाते नजर आ रहे हैं.
देखिए यह वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हर कोई इस वीडियो को देख रहा है. वीडियो में नजर आ रहे पांच पुलिसकर्मी गाने को बेहतरीन तरीके से पेश कर रहे हैं, जिनमें एक महिलाकर्मी भी शामिल हैं.इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर preetigoswami555 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. वहीं हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक कर लिया है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस वालों के इस वीडियो को 1 मिलियन लोग देख चुके हैं
- महिला पुलिसकर्मी भी है डांस करते इस ग्रुुप में शामिल