PM मोदी ने एक बार फिर राहुल गांधी को दिया बड़ा झटका, जानिए 12000 लोगों का कैसा रहा Reaction

पीएम मोदी ने कहा था कि अब देश में चौकीदार, सच्चे देशभक्त और ईमानदारी का प्रतीक है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
PM मोदी ने एक बार फिर राहुल गांधी को दिया बड़ा झटका, जानिए 12000 लोगों का कैसा रहा Reaction

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के चौकीदार वाले बयान पर 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया था. राहुल गांधी का ये बयान रफाल विवाद पर आया था, जिसमें कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने रफाल सौदे में घोटाला किया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'चौकीदार' शब्द और चौकीदारी करने वाले लोगों को रातों-रात स्टार बना दिया. खुद को देश का प्रधान सेवक कहने वाले नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में खुद को देश का चौकीदार बताया था. पीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे भी चौकीदार लिख दिया था. नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के दिखाए रास्ते पर चलते हुए अपने-अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया. इतना ही नहीं देश भर में कई मोदी समर्थकों ने भी प्रधानमंत्री के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन में हिस्सा लिया और अपने नामों के आगे चौकीदार लिखा. प्रधानमंत्री मोदी के इस कैंपेन ने पूरे विपक्ष में खलबली मचा दी थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- होली पर 728 किलो मुर्गे ले जा रहा भरा ट्रक पलटा, लोगों ने मदद के बजाए लूट ली पूरी गाड़ी

पीएम मोदी ने कहा था कि अब देश में चौकीदार, सच्चे देशभक्त और ईमानदारी का प्रतीक है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चौकीदारी पर कई सवाल खड़े कर दिए. जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को उनके सवालों का करारा जवाब देने के लिए एक मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. पीएम ने देशभर के 25 लाख चौकीदारों से एक साथ बातचीत की और कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को जवाब दे डाला. प्रधानमंत्री के इसी कदम को लेकर हमने अपने YouTube पेज पर अपने सब्सक्राइबर्स के सवाल किया, जिसमें अभी तक करीब 12 हजार से ज्यादा लोग वोट कर चुके हैं. खास बात ये है कि कुल 12 हजार वोट का 73 फीसदी हिस्सा मोदी के पक्ष में है, जबकि बाकी के 27 फीसदी वोट मोदी के विरोध में आए हैं.

लिंक पर क्लिक कर देखें हमारा पोल- 

Source : Sunil Chaurasia

main bhi chowkidar rahul gandhi congress news state poll BJP Narendra Modi Chowkidar Chor Hai Rafale Deal
      
Advertisment