/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/14/narendra-modi-and-girls-video-18.jpg)
Narendra Modi and Girls Video( Photo Credit : Social Media)
Please Modi ji ek acha school banwa do : सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने स्कूल को लेकर अपील कर रही है. बच्ची वीडियो में बोलती है, 'अस्सलाम वालेकुम मोदी जी, कैसे हो आप... ठीक हो? मेरा नाम सीरत नाज है और मैं लोहाई मलहार में रहती हूं. मेरे को न.. मुझे न एक बात बोलनी है. मैं गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहाई मं पढ़ती हूं. मुझे न आपको एक बात बोलनी है.आप सबकी बात सुनते हैं, आप मेरी भी एक बात सुनिए. मोदी जी ये मेरा स्कूल है...' इसके बाद बच्ची पूरे स्कूल को दिखाती है.
बच्ची ने एक वीडियो में बता दिया पूरा हाल...
इसके बाद बच्ची आगे बोलती है, 'प्लीज मोदी जी, एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो.... देखो मोदी जी, ये हमारा स्कूल है. यहां गंदी फर्श पर हमें बैठाते हैं. पिछले 5 सालों से देखो कितनी गंदी बिल्डिंग है. अब चलो मैं आपको अंदर से दिखाती हूं.'... इसके बाद बच्ची स्कूल के टॉयलेट को दिखाती है, जो टूटा हुआ होता है.. फिर वो आगे बोलती है, 'वो बाहर वहां हमारी क्लास लगती है. देखो, कितना गंदा फर्श है हमारा. हमें नीचे बैठना पड़ता है. टाट पर बैठना पड़ता है. हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है. फिर मम्मा मारती हैं. चलो अब ऊपर से दिखाती हूं...'
ये भी पढ़ें: Asad Encounter: भारत में मुठभेड़ को लेकर नहीं है कोई सीधा कानून, तो कैसे होता है काम?
वायरल हो रहा है वीडियो
इसके बाद बच्ची स्कूल के बारे में हर बात बताती है. हालांकि ऐसा लग रहा है कि बच्ची को कोई डायरेक्शन दे रहा है. लेकिन बच्ची का क्यूट सा अंदाज सबका मन मोह ले रहा है. ये पूरा वीडियो करीब 5 मिनट का है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उम्मीद है कि ये वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच भी गया होगा और अब सरकार जल्द ही उस स्कूल की हालत को सुधारने के लिए कदम उठाएगी.
आप भी देखें...
HIGHLIGHTS
- छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- पीएम मोदी से स्कूल बनवाने की अपील कर रही बच्ची
- जम्मू के कठुआ जिले से जुड़ा है बच्ची का वीडियो
Source : News Nation Bureau