क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप फोटो खींच रहे हों और फोन आपके हाथ से गिर गया हो? कई बार ऐसा होता है कि जब हम फोटो या सेल्फी ले रहे होते हैं तो ऐसी घटना हो जाती है.फोन गिरने पर नुकसान भी होता है, अगर यह किसी नदी या ऐसी किसी जगह पर गिर जाए तो हम उसे खोज भी नहीं पाएंगे यानी मोबाइल गिरने का दर्द होता है. ऐसा ही इस वीडियो में इस युवक के साथ हुआ. उनका फोन भी ऐसी जगह से गिरता है कि कोई उसे वापस ला भी नहीं सकता. इस वीडियो को देखने के बाद आप भविष्य में जब भी फोटो खींचेंगे तो सावधान हो जाएंगे.
यह खबर भी पढ़ें- स्टेज से तेजस्वी यादव को महिलाओं ने सुनाई गाली, देख हैरान रह गए लोग, वीडियो हुआ वायरल
आसमान से सीधे गिरा फोन नीचे
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्लेन में एक पायलट नजर आ रहा है. वह खुले आसमान में हवाई जहाज उड़ा रहा है. इसी बीच वह वीडियो बनाने के लिए फोन निकालता है, लेकिन उसके साथ ऐसी घटना हो जाती है, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही वह वीडियो बनाने के लिए कैमरा चालू करता है, फोन हवा में हाथ से छूट जाता है और फोन झटके में नीचे गिर जाता है. अब फोन भी ऐसी जगह गिर गया है कि उसे वापस नहीं लाया जा सकता.
वीडियो देख लोगों ने लिए खूब मजे
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या सेल्फी वाकई शानदार है. एक यूजर ने लिखा कि हम आपके दुख में शामिल हैं, आपका फोन गिर गया है. हम समझ सकते हैं लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपके पास दूसरा फोन है. उससे काम कर लीजिएगा. एक यूजर ने लिखा कि फोटो या वीडियो बनाने की क्या जरूरत थी, जब पता था कि हवा तेज चल रही है. एक यूजर ने लिखा कि पायलट चालाक है, उसने जानबूझकर वीडियो को स्क्रिप्टेड बनाया है. एक यूजर ने लिखा कि कोई बात नहीं, हमारा फोन भी ऐसे ही गिर गया था.
HIGHLIGHTS
- लोगों ने कहा कि पायलट चालाक है
- आसमान में सेल्फी बना रहा था
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Source : News Nation Bureau