कबूतर ने बिल्ली को उसकी बता दी औकात, खींच-खींचकर मारा तमाचा, देखें वीडियो

Pigeon and Cat Fight Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cat pigeon viral video

वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)

Pigeon and Cat Fight Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई के वीडियो खूब देखे जाते हैं. कुछ लड़ाइयां ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाते हैं. ऐसे ही एक लड़ाई का वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. अगर हम आपसे कहें कि एक कबूतर बिल्ली से लड़ने लगे तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, ये अविश्वसनीय है लेकिन इस वीडियो ने लोगों का भ्रम तोड़ दिया है. अब तक लोगों को यही लगता था कि बिल्ली कबूतरों का शिकार करती है लेकिन यहां तो पूरा नजारा ही अलग है.

Advertisment

कबूतर लगा देता है लंका

सोशल मीडिया पर कबूतर और बिल्ली की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कबूतर और बिल्ली एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली कबूतर से लड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन यहां कबूतर काफी हमलावर अंदाज में नजर आ रहा है. वह बिल्ली पर हमला कर रहा है. कबूतर का हमला ऐसा होता है कि बिल्ली डर जाती है. आपने पहले भी देखा होगा कि एक बिल्ली कबूतर को एक झटके में मार डालती है.

ये भी पढ़ें- DTC बस में कपल पर कंडक्टर ने उठाया सवाल, यूजर्स ने वायरल वीडियो को कर दिया अश्लील करार

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद यकीन करना मुश्किल है कि एक कबूतर बिल्ली पर हमला कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आज तो कुछ भी देखने को मिल सकता है. 

एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत क्रूर जानवर है. एक यूजर ने लिखा कि कबूतर की हिम्मत को दाद देना चाहिए कि वो बिना डरे हुए बिल्ली की जवाब दे रहा है. एक यूजर ने लिखा कि बिल्ली के नाम पर ये कलंक है, हमने तो ऐसी बिल्ली पहले कभी नहीं देखी थी, सच में तुमने  पूरे समाज का नाम हंसा दिया.

ये भी पढ़ें- खाने में खाती है सेफ्टी पिन, डॉक्टर भी देख हुए हैरान, वायरल हुआ वीडियो

Source : News Nation Bureau

Viral Khabar viral cat video Pigeon Video
      
Advertisment