/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/15/cat-pigeon-viral-video-76.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
Pigeon and Cat Fight Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई के वीडियो खूब देखे जाते हैं. कुछ लड़ाइयां ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाते हैं. ऐसे ही एक लड़ाई का वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. अगर हम आपसे कहें कि एक कबूतर बिल्ली से लड़ने लगे तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, ये अविश्वसनीय है लेकिन इस वीडियो ने लोगों का भ्रम तोड़ दिया है. अब तक लोगों को यही लगता था कि बिल्ली कबूतरों का शिकार करती है लेकिन यहां तो पूरा नजारा ही अलग है.
कबूतर लगा देता है लंका
सोशल मीडिया पर कबूतर और बिल्ली की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कबूतर और बिल्ली एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली कबूतर से लड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन यहां कबूतर काफी हमलावर अंदाज में नजर आ रहा है. वह बिल्ली पर हमला कर रहा है. कबूतर का हमला ऐसा होता है कि बिल्ली डर जाती है. आपने पहले भी देखा होगा कि एक बिल्ली कबूतर को एक झटके में मार डालती है.
ये भी पढ़ें- DTC बस में कपल पर कंडक्टर ने उठाया सवाल, यूजर्स ने वायरल वीडियो को कर दिया अश्लील करार
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद यकीन करना मुश्किल है कि एक कबूतर बिल्ली पर हमला कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आज तो कुछ भी देखने को मिल सकता है.
Cat started a fight 😅#Cat#CatLovers#Fights#friend#Animal#bbtvi#friendship#funny#BBNaija#viral#Trending#bellashmurda#trendpic.twitter.com/GTlLRtXUsn
— Cute Animals (@funnyFunanimals) September 19, 2023
एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत क्रूर जानवर है. एक यूजर ने लिखा कि कबूतर की हिम्मत को दाद देना चाहिए कि वो बिना डरे हुए बिल्ली की जवाब दे रहा है. एक यूजर ने लिखा कि बिल्ली के नाम पर ये कलंक है, हमने तो ऐसी बिल्ली पहले कभी नहीं देखी थी, सच में तुमने पूरे समाज का नाम हंसा दिया.
ये भी पढ़ें- खाने में खाती है सेफ्टी पिन, डॉक्टर भी देख हुए हैरान, वायरल हुआ वीडियो
Source : News Nation Bureau