/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/14/untitled-design-2023-11-14t181300401-16.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक मीम्स सामने आते रहते हैं. इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती है, जो अपने आप में हैरान करने वाली होती है. हम आपके साथ एक ऐसी तस्वीर शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी सिर को पकड़ लेंगे. हाल के दिनों में, बेंगलुरु, भारत की स्टार्ट-अप राजधानी, कई इंटरनेट मीम्स का विषय बन गई है जो उन चीजों को उजागर करती है जो केवल शहर में ही हो सकती हैं. इंटरनेट ''पीक बेंगलुरु'' क्षणों की घटनाओं से भरा पड़ा है, यह शब्द भारत के आईटी हब में होने वाली ध्यान खींचने वाली घटनाओं से जुड़ा है. इसी तरह की एक घटना में, बेंगलुरु में एक व्यक्ति को बाइक पर पीछे की सीट पर बैठे हुए हेलमेट के बजाय अपने सिर को ढकने के लिए पेपर बैग पहने देखा गया था, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- जब 3 साल के बच्चे ने बाइक और कार चलाकर लोगों को किया हैरान, सामने आया वीडियो
आज के जमाने का हेलमेट
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सुरक्षा कारणों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है. यदि कोई हेलमेट नहीं पहनता है तो किसी घटना की स्थिति में उसके बचने की संभावना कम हो जाती है. इसके साथ ही पुलिस भारी जुर्माना भी लगाती है. ऐसे में कई लोग पुलिस से बचने के लिए ही हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के तौर पर इस युवक को देखा जा सकता है कि जब वह ट्रैफिक में निकला तो हेलमेट नहीं पहना है और अगर पुलिस की नजर उस पर पड़ती है तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता था. युवक ट्रैफिक के बीच में रुकता है और पेपर बैग से अपना सिर ढक लेता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये आज के समय का हेलमेट है, इसकी कीमत इतनी है कि होश उड़ जाएं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा कि भेजा गया फ्राई पार्सल है. वीडियो पर कई यूजर्स ने हैरान कर देने वाले रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, बाबा ये हेलमेट कितने का है, हमें भी तो खरीदना पड़ेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, पुलिस को मूर्ख मत समझो.
Helmet, what's that? 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/8WwA8ICVfz
— ThirdEye (@3rdEyeDude) November 12, 2023
Source : News Nation Bureau