हाथों में बर्थ कंट्रोल डिवाइस लिए बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

आजकल सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्चे की फोटो वायरल हो रही है जो हात में बर्थ कंट्रोल डिवाइस पकड़े हुए है।

आजकल सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्चे की फोटो वायरल हो रही है जो हात में बर्थ कंट्रोल डिवाइस पकड़े हुए है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
हाथों में बर्थ कंट्रोल डिवाइस लिए बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

हाथ में बर्थ कंट्रोल डिवाइस पकड़े हुए बच्चा

आजकल सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्चे की फोटो वायरल हो रही है जो हाथ में बर्थ कंट्रोल डिवाइस पकड़े हुए है। हालांकि इस फोटो की सच्चाई पर कई सवाल खड़े हो गए थे। इस नवजात की मां ने सफाई देते हुए कहा कि ये फोटो उन्होंने अपने फेसबुक अकांउट शेयर की है। ये सही फोटो है। बच्चे का नाम डेक्सटर टाइलर है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक हेलन ने मिरेना आईयूडी लगवाने के ठीक 3 हफ्ते के बाद गर्भधारण कर लिया था। मिरेना एक अंतर्गर्भाशयी डिवाइस है, जो महिलाओं के गर्भधारण करने वाले हार्मोन्स को कमजोर करती है। पर ये हेलन के मामले में सफल नहीं रहा। हालांकि हेलन ने ये साफ किया है कि उसका बेटा डिवाइस को हाथ में लेकर पैदा नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़ें: बेटी की फ्रॉक खरीदने के लिए भिखारी ने 2 साल तक बचाए पैसे, Viral हुई ये तस्वीर

रिपोर्ट्स के अनुसार डिवाइस उनके प्लासेंटा के पीछे से निकाली गई थी, जब बच्चे के जन्म के लिए सिजेरियन करना पड़ा था। हेलन ने बताया कि कैसे उसकी गर्भावास्था के दौरान डॉक्टर्स इंप्लांट करने में सफल नहींम रहे थे। उनका मानना था कि ये खुद बाहर आ जाएगी, पर ये उसके प्लासेंटा के पीछे पाई गई।

इसे भी पढ़ें: सीवर होल में डाली जलती हुई सिगरेट, देखिए इसके बाद क्या हुआ उसका हश्र

लिटिल डेक्सटर टाइलर की इस वायरल फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही करीब 71,000 लोगो ने शेयर किया।

Source : News Nation Bureau

Viral
Advertisment