/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/01/collage-maker-01-jul-2022-0931-am-61.jpg)
Physically Challenged Girl Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Physically Challenged Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के वीडियो शेयर करते हैं. इसी कड़ी में कई बार ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जिन में कुछ ऐसा दिखाया जाता है कि पल भर के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल ट्वविटर पर अपलोड किया गया है. जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के शौकीन हैं तो ये वीडियो आपके दिल को छू जाएगा.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
நானும் நடக்கிறேன் ஓடுகிறேன் என்று மற்ற குழந்தைகளிடம் சொல்லும் அந்தக் குழந்தையின் பேரானந்தத்திற்கு நிகரேதும் உண்டோ! pic.twitter.com/P5MEMHL03u
— சந்திரன் (@Nilavan81) June 30, 2022
अपंग बच्ची की सरपट दौड़
सोशल मीडिया हैंडल ट्वविटर पर अपलोड इस वीडियो में एक अपंग बच्ची को दिखाया गया है. अपंग बच्ची बिन पैर के सहारे चलती नहीं बल्कि दौड़ती दिख रही है. वीडियो किसी स्कूल के प्लेग्राउंड का लग रहा है. यहां दूसरे बच्चे जब अपंग बच्ची को खुद से अलग पाते हैं तो हैरान रह जाते हैं. सब इक्ट्ठे हो जाते हैं और उसके पैरों को देखने लगते हैं. अपंग बच्ची को सभी एक- एक कर गले लगा लेते हैं. बच्ची हवा की रफ्तार से दुबारा फुर्ती से दौड़ने लगती है.
ये भी देखेंः महाराष्ट्र में घमासान,गिरी सरकार! उद्धव सरकार पर फनी मीम्स वायरल
HIGHLIGHTS
बिन पैर के स्कूल प्लेग्राउंड में दौड़ रही है बच्ची
वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज