/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/24/untitled-design-2023-06-24t201629310-82.jpg)
चमचमाती स्कूटी( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
इंटरनेट की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि क्या वाकई ऐसा करना जरूरी था? जैसे इस वीडियो को देखने के बाद लगेगा कि आखिर युवक ने अपनी स्कूटी के साथ ऐसा क्यों किया? जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वह अपने आप में एक चौंकाने वाली क्लिप है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में ऐसा क्या है? खबर की हेडलाइन से आपको खबर का अंदाजा हो गया होगा तो आइए आपको दिखाते हैं पूरा वीडियो.
इस खबर को भी पढ़ें- पलक झपकते ही खो जाएगा आपका फोन, मेट्रो में सक्रिय हैं मोबाइल छीनने वाले गिरोह!
युवक की स्कूटी को देख लोग हुए हैरान
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूटी सवार नजर आ रहा है. युवक की स्कूटी ऐसी है कि कोई भी देख ले तो देखता ही रह जाएगा. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि युवक की स्कूटी में फुल लाइटें लगी हुई हैं. स्कूटी की सभी लाइटें टिमटिमा रही हैं. इतना ही नहीं युवक ने ये एक्सपेरिमेंट अपने कपड़ों पर भी किया है. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि युवक कोर्ट और पैंट में लाइट जलती हुई देख सकता है. वहीं आप देख सकते हैं कि एक शख्स स्कूटी को बड़े ध्यान से देख रहा है. आपको यह स्कूटी कैसी लगी? हमें जरूर बताएं.
क्या उसे करंट नहीं लग रही है?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर इंस्टा यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो चलता फिरता दिवाली है. एक यूजर ने लिखा कि इस धरती पर अलग-अलग तरह के लोग हैं. कुछ भी करके वायरल होना चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या करंट से उसकी मौत नहीं हो जाएगी. वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन देखने लायक हैं.
HIGHLIGHTS
- यह कैसी स्कूटी है?
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- वीडियो देख हैरान लोग
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us