/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/29/viral-video-46-91.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक छोटी लड़की को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. सोशल मीडिया पर इस छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
लड़की की एक्टिंग देख हर कोई हैरान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटी बच्ची कटोरे में पानी रखी हुई है और इसके बाद वो अपनी आंखों में पानी लगा रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह वीडियो बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं. इसके बाद लड़की आंखों में आंसू लिए हिंदी बॉलीवुड के एक सैड सॉन्ग पर एक्ट करती है.
Beta ji padhai karlo baad mein aapke abbu bolenge Modi ji naukri nahi de rahe humare bachho ko pic.twitter.com/XZAGGS59JC
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) April 28, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की गाने पर लिपसिंक कर रही है. आज ऐसे वीडियो सामने आना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हैवान बेटे ने पिता के मुंह पर मारे ताबड़तोड़ 25 मुक्के, मन न भरने पर किया ऐसा, VIDEO देख आएगा गुस्सा
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, आज की पीढ़ी को क्या हो गया है? एक यूजर ने लिखा कि चौंकिए मत, ये पीढ़ी बर्बादी की कगार पर है और इसमें माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है. एक यूजर ने लिखा, क्या हम अपने बच्चों की परवरिश ऐसे ही कर रहे हैं, क्या यही उम्र ऐसा करने की है? एक यूजर लिखते हैं कि आज आप सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, दूसरे यूजर लिखते हैं कि यह बहुत प्यारा वीडियो है. यहां जो लोग बोल रहे हैं उन्हें क्या दिक्कत है?
ये भी पढ़ें- रोटी नहीं.. मैक्सिकन टाको है! PG के खराब खाने पर लड़की का मजेदार रिएक्शन, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट
Source : News Nation Bureau