पिंजरे में लोग, जिंदा नोच खाने को टूटे शेर, Viral Video देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

सोचिए क्या हो अगर आप पिंजरे में कैद हो और शेरों का एक डूंझ आपको नोच खाने पर उतारू हो जाए, कुछ ऐसी ही इन लोगों के साथ भी हुआ. देखिए वीडियो.

सोचिए क्या हो अगर आप पिंजरे में कैद हो और शेरों का एक डूंझ आपको नोच खाने पर उतारू हो जाए, कुछ ऐसी ही इन लोगों के साथ भी हुआ. देखिए वीडियो.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Viral Video

Viral Video ( Photo Credit : social media)

दुनिया के बेइंतहाई खूंखार जानवारों में शुमार है शेर. ये खतरनाक आदमखोर अपने शिकार को बेरहमी से जिंदा नोच खाता है. न सिर्फ छोटे-मोटे मवेशी, बल्कि हट्टे-कट्टे जानवर भी इसकी एक दहाड़ से खौफ खाते हैं, शायद इसी लिए इसे जंगल का राजा भी कहा जाता है. मगर हम इंसान भी सदियों से खतरों से खेलने के शौकीन रहे हैं, तभी तो कई लोग कई बार इस खूंखार जानवार के बेहद करीब जाने की कोशिश करते हैं.. कई बार सफल हो जाते हैं, तो कई बार ये कोशिश नाकाम रहती है...

Advertisment

यही वजह है कि, आपने शेर को अक्सर पिंजरे में कैद देखा होगा, ताकि वो किसी मासूम को अपनी खुराक न बना लें.. मगर आज जो वीडियो आप देखने जा रहे हैं, वो यकीनन बेहद अजीब होने वाली है. तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में शेर नहीं, बल्कि इंसान पिंजरे में कैद है, जबकि शेर खुले घूम रहे हैं...

पंजा मारते.. गुर्राते और नोंचने नजर आए शेर

 ये वीडियो चीन से आया है. जहां एक बस को शेरों के एक खूंखार झुंड ने चारों तरफ से घेर लिया है. चिड़ियाघर के बीचों-बीच खड़ी इस बस में पिंजरा लगा हुआ, जिसके अंदर कई सारे लोग खौफज़दा नजर आ रहे हैं. इन लोगों की हालत तब और पतली हो जाती है, जब शेरों का झुंड एक के बाद एक इनपर जानलेवा हमला करने की कोशिश करता है. 

वीडियो में आप शेरों को बस पर पंजा मारते.. गुर्राते और पिंजरे को नोंचने की कोशिश करते देख सकते हैं. तभी अगली ही फ्रेम में बस के ऊपर खड़ा एक आदमी भी नजर आता है, जो अपने हाथ में किसी खास तरह का डंडा लिए शेरों को डरा रहा था. हालांकि शेर पिंजरे के अंदर मौजूद लोगों पर लपकने में इस कदर मसरूफ थे कि, उनका ध्यान उस आदमी पर था ही नहीं. देखिए वीडियो... 

गौरतलब है कि, चीन में एक ऐसा चिड़ियाघर है, जिसमें शेर खुले घूमते हैं, जबकि इंसान पिंजरे में कैद रहते हैं. इस चिड़ियाघर का नाम है लेहे लेडू वाइल्डलाइफ जू, जोकि चोंगकिंग सिटी में (Lehe Ledu Wildlife Zoo in Chongqing city, China) है.

बता दें कि, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @earth.brains नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं कई हजार लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral News Viral Video trending news Weird News wildlife viral wildlif Viral Video lions roaming free People in Cages shocking video Chinese zoo locks visitors in cages Lehe Ledu Wildlife Zoo Viral Post
Advertisment