/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/09/untitled-design-2023-10-09t223538365-91.jpg)
वायरल डांस वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. उनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद उन पर यकीन ही नहीं होता. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, एक छोटी बच्ची एक बुजुर्ग शख्स के साथ डांस कर रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि ये क्या हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- नहीं देखी होगी आपने ऐसी स्कॉर्पियो, देख लोग बोले- 'ये है किंग साइज'
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की और एक बुजुर्ग शख्स नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों काफी खुशी से डांस कर रहे हैं. बुजुर्ग शख्स भी लड़की के साथ बेहद खुशी से डांस कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर इसे देखने के बाद यूजर्स लड़की को ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए क्या कर रहे हैं. क्या लोग वायरल होने के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे? हालांकि, वीडियो की सच्चाई कुछ और है. वीडियो में दिख रहा बुजुर्ग शख्स लड़की का दादा है और लड़की अपने दादा के साथ डांस कर रही है.
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर निशिता ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने त क वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि लोग क्या सोच रहे हैं कि कितने गिर गए. एक यूजर ने लिखा कि बाप-बेटी की जोड़ी अद्भुत है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यहां क्या दिख रहा है, लोग कैसे कैसे कमेंट कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये सब बकवास बंद करो, अगर तुम्हें दादाजी के साथ मस्ती करनी है तो करो लेकिन तुम्हें वीडियो क्यों पोस्ट करना है.
View this post on InstagramA post shared by 𝑵𝒊𝒔𝒉𝒊𝒕𝒂 𝑷𝒓𝒊𝒚𝒂𝒅𝒂𝒓𝒔𝒉𝒊𝒏𝒊 | Dance (@_nishita.priyadarshini_)
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us