/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/28/viral-video-47-93.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता. आज हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि सच में क्या हो सकता है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बंदर, कुत्ता और मुर्गा नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर, कुत्ता और मुर्गा नजर आ रहा है.
कुत्ते और बंदर में जबरदस्त बॉन्ड
तीनों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. बंदर को कुत्ते के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वह कुत्ते की पीठ पर बैठने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर बड़े आराम से कुत्ते के ऊपर बैठ जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता कुछ बोलता भी नहीं है. वीडियो में ये वाकई हैरान करने वाला है कि ये तीनों एक साथ कैसे आ सकते हैं. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो हैरान हो रहा है कि ये सच में इन तीनों की जोड़ी कमाल की है.
ये भी पढ़ें- 'ट्रैफिक पुलिस' को देखते ही बाइकर ने पहना हेलमेट, और फिर सामने आई ऐसी हकीकत, Video देख छूट जाएगी हंसी!
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई कुत्ते तो बंदर को देखते ही दौड़ा देते हैं. लेकिन यहां तो खेल ही उल्टा चल रहा है. एक यूजर ने लिखा कि लिखा कि बंदर कुत्ते मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब कोई जानवर बचपन से एक साथ रहते हैं तो वो एक परिवार की तरह रहने लगते हैं और समझ जाते हैं कि ये मेरे परिवार का हिस्सा है. इसलिए आपने देखा होगा कि मुर्गे बिल्ली भी साथ रहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ संभव है.
Source : News Nation Bureau