क्या आप सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं? अगर हां तो आप हर रोज कई वायरल वीडियो को देखते होंगे. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो आंखों को धोखा दे जाते हैं. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, वो वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला है. इस वीडियो को देखने के एक पल के लिए आपको चकमा लग सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है? आपने खबर के फोटो से अंदाजा तो लगा ही लिया होगा. तो चलिए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं और इसके बाद आपको वीडियो दिखाते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- पलक झपकते ही खो जाएगा आपका फोन, मेट्रो में सक्रिय हैं मोबाइल छीनने वाले गिरोह!
रोटी की चादर?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हमिला दिखाई दे रही है. वो चादर से लिपटी हुई लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात है कि ये चादर कोई आम चादर नहीं है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चादर एक रोटी की तरह लग रहा है. अगर आप कई बार भी देखेंगे तो यही लगेगा कि महिला ने चादर रोटी की पहनी है. महिला चादर ओढ़कर सोयी रहती है. हालांकि आपको बता दें कि ये कोई रोटी नहीं है. इस चादर को रोटी के तर्ज पर डिजाइन किया गया है. आपको देखकर क्या लगा था?
वीडियो देख यूजर्स गए भड़क
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शने देखने मिल रहे हैं. वीडियो देख यूजर्स भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि कम से कम रोटी की इजज्जत करो. एक यूजर ने लिखा कि ये अनाज का अपमान है. एक इंस्टा यूजर्स ने लिखा कि इस तरह डिजाइन ही मत बनाओं जिसे खाने का अपमान हो. एक यूजर ने लिखा कि जब किसी दिन भूखे सोएगी ना तो पता चलेगा. वीडियो पर शानदार कॉमेंट्स आ रहे हैं, जो पढ़ने लायक है.
HIGHLIGHTS
- रोटी की चादर कैसे होती है
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- यूजर्स ने क्या कहा?
Source : News Nation Bureau