/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/06/viral-stunt-video-5-84.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में स्टंट वीडियो खूब देखे जाते हैं. ऐसे कई स्टंट वीडियो हैं जो अपने आप में खतरनाक हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर वाकई आपका दिल दहल जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रक ड्राइवर ऐसा स्टंट कर रहा है कि आप देखकर दंग रह जाएंगे. इस ट्रक ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये अपने आप में खतरनाक स्ंटट है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रक ड्राइवर ट्रक चला रहा है, इसी दौरान वह अचानक ड्राइवर की सीट छोड़कर ट्रक के सामने चला जाता है और मुड़कर सीधे ड्राइवर की सीट पर आ जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक काफी तेज रफ्तार से चल रहा है और इसमें कोई शक नहीं कि अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो हादसा होना तय है.
एक युवक स्टंट करने के लिए अपनी मौत को जोखिम में डाल देता है. यहां तक कि ट्रक से सटी कारें और गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती हैं. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. न्यूज नेशन इस तरह के स्टंट को बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता है.
ये कैसी रंगबाज़ी? pic.twitter.com/ytRJe30EMF
— Neharika Sharma (@neharikasharmaa) May 6, 2024
ये भी पढ़ें- डीके शिवकुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ता को जड़ दिया थप्पड़, BJP बोली- कांग्रेस की नवाबी मानसिकता
स्टंट देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि ये बेवकूफ ड्राइवर न सिर्फ अपनी जान लेगा बल्कि दूसरे लोगों की भी जान लेगा. वीडियो पर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये खतरनाक स्ंटट वीडियो हैं, ये अपनी जान के साथ लोगों का भी लेगा. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्टंट पर पुलिस को तुरंत एक्शन लेना चाहिए. आज की तारीख में लोग वायरल होने के लिए जान भी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- काजू कतली की भजिया बना रही महिला का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने पकड़ लिया अपना सिर
Source : News Nation Bureau