/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/24/viral-video-38-46.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिला जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी हो रही है. कुछ वीडियो ऐसे सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद रूह कांप जाती है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. दरअसल, इस युवक का वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शख्स का वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि अब यह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है. एक बार आपको युवक के उस वायरल वीडियो के बारे में याद दिलाते हैं, जो वो वायरल हुआ था.
आखिर वायरल होना कैसे पड़ा महंगा?
यह युवक कपड़े की दुकान पर सामान बेच रहा था. वह अपने अंदाज में 160-160 रुपये चिल्ला रहे थे. पता नहीं लोगों ने इस वीडियो में क्या देखा. जो कुछ ही देर में वायरल हो गया. युवक का वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि वह वायरल चेहरा बन गया. अब वायरल होने के बाद हर कोई इसका इस्तेमाल अपनी दुकान या सामान को प्रमोट करने के लिए कर रहा है. वहीं, एक ऐसा नजारा देखने को मिला है कि हर कोई हैरान है कि आखिर वे वायरल युवक के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?
कभी कभी ज्यादा फेमस होना दुखदाई बन जाता है। दिल्ली में कपड़ों की शॉप पर #160 रुपए आवाज लगाकर फेमस हुए इस लड़के को अब गली–मुहल्लों में तंग करना शुरू कर दिया है। अपनी पहचान छिपाने के लिए अब इसको मास्क पहनकर निकलना पड़ता है। अगर कोई पहचान ले तो वो पकड़ लेता है और आवाज निकलवाता है। pic.twitter.com/9CkR2TUmRp
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 23, 2024
सेल्फी नहीं देने पर करते हैं परेशान
हमने आपके साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप युवक को देख सकते हैं. इस वीडियो में युवक कहीं जा रहा होता है कि उसे देख लोग सेल्फी लेने के टूट पड़ते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग उसे परेशान कर रहे हैं. इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हु्ए लिखा कि कभी-कभी ज्यादा फेमस होना दुखदाई बन जाता है. दिल्ली में कपड़ों की शॉप पर #160 रुपए आवाज लगाकर फेमस हुए इस लड़के को अब गली–मुहल्लों में तंग करना शुरू कर दिया गया है. अपनी पहचान छिपाने के लिए अब इसको मास्क पहनकर निकलना पड़ता है. अगर कोई पहचान ले तो वो पकड़ लेता है और आवाज निकलवाता है.
Source : News Nation Bureau