Video: Paytm के सीर्इओ विजय शेखर का वीडियो हुआ वायरल, कहा हम टैंक हैं, जो सामने आयेगा वो मर जायेगा

अब पेटीएम से ज्यादा पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा की चर्चा हो रही है। इन दिनों विजय शेखर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी कामयाबी का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

अब पेटीएम से ज्यादा पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा की चर्चा हो रही है। इन दिनों विजय शेखर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी कामयाबी का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
Video: Paytm के सीर्इओ विजय शेखर का वीडियो हुआ वायरल, कहा हम टैंक हैं, जो सामने आयेगा वो मर जायेगा

नोटबंदी के बाद से अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम की। लेकिन अब पेटीएम से ज्यादा पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा की चर्चा हो रही है। इन दिनों विजय शेखर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी कामयाबी का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisment

बताया जा रहा है कि ये वीडियो नए साल पर कंपनी की सक्सेस पार्टी के दौरान बनाया गया था। इस वीडियो में विजय शेखर शर्मा पूरे जोश के साथ अपनी कंपनी की कामयाबी को बयां कर रहे हैं। इस वीडियो में शेखर ने कहा,'अगर कोई सामने आया, या तो वो साइड में हट जाएगा या फिर मर जाएगा। हम साला न साइकल हैं, न ऑटो... हम हैं टैंक..देयर इज नो प्रोब्लम, नो रोडब्लॉक, नो माइलस्टोन दैट इस डिफिकल्ट फॉर अस.. वी आर टैंक एंड वी विल रोलओवर एवरीवन..'।

यह भी पढ़ें- Video: जब बाबा रामदेव ने कुश्ती के अखाड़े में ओलंपिक पदक विजेता को दी पटखनी

शेखर यहीं नहीं रूके। शेखर ने आगे कहा, 'जो हमारे साथ नहीं हैं वो रोयेंगे। 1 साल में वो किया जो उन्होंने 10 साल में नहीं किया..'। '2017 हमारा होगा...कैसे नहीं होगा, कलेजा दिया, जान दी खून दिया, सारा कुछ खर्च किया'। 'अब कोई इंडिया में हमारी तरफ नहीं देख रहा है क्यों,हमारे को सारा देश नहीं सारी दुनिया देख रही है' ।

शेखर के इस वीडियो में वो सारा मसाला मौजूद था जिससे यह वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है। यूट्यूब और फेसबुक पर मौजूद ये वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट भी दे रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Paytm Vijay Shekhar Sharma Paytm CEO
Advertisment