Advertisment

पाकिस्तान की 'Pawari Girl' दानानीर का एक और वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मचाई धूम 

सोशल मीडिया पर इन दिनों 'पावरी गर्ल'(Pawari Girl) यानी पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन उर्फ गीना (Dananeer Mobeen) दोबारा चर्चा में हैं। इस बार वे एक वीडियों में गाना  गा रही हैं. दानानीर का यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो चुका है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
dananeer mobeen

पावरी गर्ल दानानीर( Photo Credit : न्यूज़ नेशन)

Advertisment

सोशल मीडिया पर इन दिनों 'पावरी गर्ल'(Pawari Girl) यानी पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन उर्फ गीना (Dananeer Mobeen) दोबारा चर्चा में हैं। इस बार वे एक वीडियों में गाना  गा रही हैं. दानानीर का यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो चुका है. इसे उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया था. उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म का ‘खोया जो तू होगा मेरा क्या’ गाना गाया है. 'पावरी गर्ल' के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनके स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं। इससे पहले भी दानानीर ने ‘तेरा मेरा रिश्ता पुराना’ गाना गाकर सुर्खियां बटोरी थीं. दानानीर के भारत में भी लाखों फैन हैं. 

कैसे बनीं 'पावरी गर्ल'? 

गौरतलब है कि दानानीर उस वक्त सोशल मीडिया पर छा गईं थीं, जब उन्होंने इसी वर्ष छह फरवरी को इंस्टाग्राम (Dananeer Instagram) पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनका पार्टी को ‘पावरी’ बोलने वाला अंदाज जबरदस्त तरह से वायरल हुआ था.  इसके बाद हर कोई उनके 'पावरी स्टाइल' को नकल करते नजर आया. दानानीर के इस अंदाज ने उन्हें इंटनरेट दुनिया में काफी मशहूर बना दिया. 

कौन हैं दानानीर?

दानानीर मोबीन कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फलुएंसर हैं.इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. सोशल मीडिया में वे अपने खास अंदाज वाले वीडियो के लिए जानी जाती हैं. 2021 की शुरुआत में उनकी "यह हमारी कार है, और ये हम है और यह हमारी पावरी हो रही है" इस लाइन ने सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल की थी.

Source : News Nation Bureau

Dananeer mobeen video Pawari Girl pakistan Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment