कांग्रेस कैंडिडेट ने AAP प्रत्याशी पर बरसाए फूल, वायरल हुआ वीडियो

राजनीतिक शिष्टाचार का ये वीडियो पटियाला रूरल (Patiala Rural) विधानसभा इलाके का है. यहां से कांग्रेस के टिकट पर मोहित महिंद्रा मैदान में हैं, तो आम आदमी पार्टी के टिकट पर डॉक्टर बलबीर सिंह मैदान में

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Punjab election

Viral Video( Photo Credit : FB/mohitmohindra.official)

यूं तो चुनावी मौसम में बिना कुछ बोले भी बवाल हो जाता है और बात जब चुनाव प्रचार की गर्मी की हो तो दो दलों के काफिलों को कभी आमने-सामने नहीं जाने दिया जाता, क्योंकि ऐसे माहौल में बवाल तय होता है. लेकिन पंजाब से ऐसा वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दो दलों के कैंडिडेट्स आमने-सामने आए और दोनों के जुलूस भी एक-दूसरे के सामने से निकल गए. लेकिन कोई बवाल नहीं हुआ. बल्कि हुआ इसका एकदम उल्टा, जिसमें कांग्रेस कैंडिडेट ने अपनी गाड़ी से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट पर बाकायदा फूल बरसा दिये. और इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट ने हाथ जोड़ लिये. 

Advertisment

जब आमने-सामने आ गए कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट

राजनीतिक शिष्टाचार का ये वीडियो पटियाला रूरल (Patiala Rural) विधानसभा इलाके का है. यहां से कांग्रेस के टिकट पर मोहित महिंद्रा मैदान में हैं, तो आम आदमी पार्टी के टिकट पर डॉक्टर बलबीर सिंह मैदान में हैं. ये वीडियो गुरुवार का है, जब मोहित महिंद्रा और बलबीर सिंह के काफिले आमने-सामने आ गए. दोनों के काफिले में सैड़कों समर्थक भी मौजूद थे. लेकिन यहां हुडदंग होने की जगह ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने राजनीतिक शिष्टाचार को एक नई उंचाई दी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है मोहित महिंद्रा (Mohit Mahindra) ने. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही दोनों की गाड़ियां एक दूसरे के अगल-बगल पहुंची, कांग्रेस प्रत्याशी मोहित महिंद्रा ने अपनी गाड़ी से फूल उठाकर आप उम्मीदवार बलबीर सिंह के ऊपर फूलों की बारिश कर दी. इसके जवाब आप प्रत्याशी बलबीर सिंह ने भी मोहित महिंद्रा के सामने हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया अदा किया.

HIGHLIGHTS

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ राजनीतिक शिष्टाचार का वीडियो

कांग्रेस प्रत्याशी ने आप कैंडिडेट पर बरसाए फूल

कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी हैं मोहित महिंद्रा

Source : News Nation Bureau

Dr Harbir Singh पंजाब चुनाव congress Patiala Rural Assembly Seat aam aadmi party Punjab assembly polls
      
Advertisment