/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/28/34-u-34-34-34-97.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो अपने आप में सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हम कहेंगे क्या सच में कोई ऐसे आशीर्वाद दे सकता है? इस वायरल वीडियो में एक बाबा अपने भक्तों को फैन से आशीर्वाद दे रहे हैं. ये बात सुनने में अजीब लग रही होगी लेकिन ये सच है. ये वीडियो इस बात की पुष्टि कर रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- अयोध्या में लड़की ने नहाते हुए बनाया वीडियो, नाराज संतों ने की कार्रवाई की मांग
पंख से दिया आशीर्वाद
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबा को दो-तीन लोग उठाए हुए हैं. बाबा पंखे की तरफ देख रहे हैं. बाबा अचानक पंखा रोक कर पंखे को छूते हैं और फिर सामने खड़े शख्स की तरफ हाथ घुमाते हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि बाबा पंखा रोकते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं. ये देखकर कई लोग नाराज हो गए. सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि ये वीडियो कहां का है? उस वीडियो में जो दिखाया गया है वो हमने आपको खबर के जरिए समझाया है. हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं.
वीडियो देख लोग गए भड़क
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये सब क्या देखने को मिल रहा है'. 'हम अपने सनातन धर्म में इस पाखंड की इजाजत नहीं दे सकते.' 'ऐसे लोग केवल हिंदू धर्म का मजाक उड़ाते हैं.' वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
आपको यह वीडियो कैसा लगा?
Source : News Nation Bureau