ड्रोन देख गांव की महिलाओं में फैल गई दहशत, हैरान कर देगा ये वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं.

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video

वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram)

आज का समय पूरी तरह से बदल चुका है. ऐसी-ऐसी तकनीकें आ गई हैं जिनके बारे में हममें से बहुत से लोग नहीं जानते हैं. उदाहरण के तौर पर इस गांव के लोगों को ही ले लीजिए, शायद उन्हें पता नहीं होगा, इसीलिए ऐसा देखने को मिला. दरअसल, सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको एहसास होगा कि शायद इस गांव की महिलाएं ड्रोन के बारे में नहीं जानती होंगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

डर गई गांव की महिला

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो गांवों की महिलाएं आसमान की ओर देख रही हैं. वह काफी हैरान है कि आखिर आसमान में ऐसा क्या है जो उसे लगातार देखने पर मजबूर कर रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आसमान में कोई ड्रोन उड़ रहा है. 

महिलाओं को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने पहले कभी ड्रोन नहीं देखा है. आपको बता दें कि यह एक ड्रोन प्रैंक वीडियो है, जिसमें महिलाओं के साथ प्रैंक किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन के जरिए महिलाओं को डराया जा रहा है और ड्रोन की हरकत देखकर वे डर जाती हैं. वो अपने गांव की तरफ भागने लगती है. ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- ज्यादा फोन यूज करने वाले को मार सकता है सांड, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो

वीडियो देख भड़के लोग?

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये मासूम लोग हैं, इन्हें कभी मत छेड़ो. एक यूजर ने लिखा कि भाई ऐसा करके तुम्हें क्या मिल रहा है? वीडियो पर कई लोगों ने युवक को ट्रोल करते हुए कहा है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था. अगर उन्हें पता था तो उन्हें बताना चाहिए था कि यह ड्रोन था. एक यूजर ने लिखा कि आज तो कुछ भी देखने को मिल सकता है.

Source : News Nation Bureau

Viral Drone Video Viral News Drone Viral Video
Advertisment